The Kerala Story: क्यों छिड़ा है द केरल स्टोरी पर विवाद, 9 प्वाइंट में जानिए पूरा मामला
आरोप है कि केरल में 32 हजार लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें आतंकी संगठन आईएस में भर्ती कराया गया है। इस विवाद से जुड़ी 9 बातें जानिए।
क्यों छिड़ा है द केरल स्टोरी पर विवाद
The Kerala Story: फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से याचिका पर सुनवाई से इनकार के बाद आज देशभर मे फिल्म प्रदर्शित हो गई है। इसे लेकर केरल में खासा विरोध हो रहा है। आरोप है कि केरल में 32 हजार लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें आतंकी संगठन आईएस में भर्ती कराया गया है। इस विवाद से जुड़ी 9 बातें जानिए।
विवाद से जुड़ी 9 बातें
- फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं। इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने अहम किरदार निभाया है।
- फिल्म 5 मई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसका ट्रेलर रिलीज करने के दौरान ही इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। मामला केरल हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट भी पहुचा।
- फिल्म 'द केरल स्टोरी' में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीरिया भेजा गया।
- ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई। इसकी रिलीज रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका में दलील दी गई कि अभद्र भाषा और ऑडियो-विजुअल प्रचार के आधार पर इसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए।
- 2 मई को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ दायर की याचिकाओं पर सुनवाई से साफ इंकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली है इसलिए वह इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर फिल्म को चुनौती देनी है तो सबूतों के साथ सही तरीके से याचिका दायर करनी होगी।
- 4 मई को सुप्रीम कोर्ट में फिर मामले की सुनवाई हुई। इसमे अदालत ने साफ कर दिया कि सेंसर बोर्ड से फिल्म को प्रमाण पत्र मिल चुका है। ऐसे में इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया गया।
- इस फिल्म के विवाद में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी कूदे और अपनी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने फिल्म की कहानी को संघ परिवार की झूठ की फैक्ट्री का उत्पाद बताया। कांग्रेस ने भी इसे झूठ का पुलिंदा बताया।
- फिल्म के तथ्य को लेकर खूब वाद विवाद चला। मुस्लिम लीग के साथ-साथ शशि थरूर ने भी उस व्यक्ति को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की जो सबूत दे दे कि केरल में 32 हजार महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराया गया।
- द केरल स्टोरी पर राज्यपाल आरिफ मो. खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये राज्य की जिम्मेदारी है कि वह लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ कदम उठाए।
बहरहाल, आज फिल्म देशभर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की समीक्षाए भी सामने आ रही हैं। दर्शकों से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। फिल्म खत्म होने के बाद उन परिवारों के लोगों के असल इंटरव्यू दिखाए गए हैं, जिनके साथ ये सब वाकई हो चुका है। केरल से श्रीलंका, श्रीलंका से अफगानिस्तान और अफगानिस्तान से सीरिया का उनका सफर बताया गया है। इन लड़कियों को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के कैंप में आतंकियों की शरीर की भूख शांत करने के लिए रखा जाता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
बांग्लादेश से आया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कैसे बन गया बिजॉय दास, सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की पूरी कहानी
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
केजरीवाल का 'खेल' बिगाड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा जैसा प्रदर्शन, आक्रामक प्रचार से AAP को होगा सीधा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited