महाराष्ट्र में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों का क्या होगा? कांग्रेस ने बना लिया प्लान; जानें सारा माजरा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके चलते शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने जिस पीडब्ल्यूपी के उम्मीदवार जयंत पाटिल को समर्थन दिया था, वो हार गए। अब कांग्रेस ने उन 7 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए बनाया ये खास प्लान।

Congress Plan for Maharashtra: महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों रोजाना खेला हो रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा और उसके सहयोगियों के साथ खेला हुआ। तो इसके ठीक बाद विधान परिषद चुनाव में शरद पवार के साथ खेला हो गया। सात कांग्रेस विधायकों ने उस चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी, जिसके चलते पवार के समर्थन वाली पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को हार झेलनी पड़ी। अब कांग्रेस ने इन सातों विधायकों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। जिसका ऐलान पार्टी ने किया है, आपको इस लेख में सारा विवाद समझाते हैं।

इस विवाद के चलते कांग्रेस के 7 विधायकों पर होगी कार्रवाई

कहा जाता है कि महाराष्ट्र की सियासत में अगले पल क्या होने वाला है, इसका अंदाजा लगा पाने में बड़े से बड़े राजनीतिक पंडित भी नाकाम हो जाते हैं। विधान परिषद चुनाव में कुछ ऐसा ही हुआ। क्रॉस वोटिंग के चलते नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीट के लिए हुए चुनाव में मतदान के दौरान कांग्रेस के कम से कम सात विधायकों ने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की और क्रॉस वोटिंग की। नतीजा ये हुए कि शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने जिस पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल को समर्थन दिया था, वो चुनाव हार गए। अब कांग्रेस ने ये साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 'क्रॉस-वोट' करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

विपक्षी गठबंधन का महाराष्ट्र में क्या होगा?

तस्वीर साभार : Times Now Digital

किन-किन विधायकों ने मतदान के दौरान की थी क्रॉस वोटिंग?

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र विधानपरिषद के द्विवार्षिक चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है। आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा तथा उसकी चुनाव रणनीतियां तय करने के लिए यहां आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, '(महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में) जिन विधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और आपको भविष्य में उसका परिणाम नजर आयेगा। अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण (जरूरी) है।' हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने या किन-किन विधायकों ने मतदान के दौरान पार्टी के निर्देश का उल्लंघन किया।
End Of Feed