अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार का क्या होगा? किसने और क्यों उठाई बर्खास्तगी की मांग; जानें सारा माजरा
AAP vs BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में हैं, ये तो सभी जानता है। लेकिन क्या किसी ने ये सोचा है कि जेल से वो दिल्ली की सरकार कैसे चलाते हैं? राजधानी के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल की सरकार बर्खास्त हो जाएगी? आपको समझाते हैं, सारा माजरा।
अब अरविंद केजरीवाल की सरकार का क्या होगा?
Delhi Politics: दिल्ली को आखिर कौन चला रहा है? अरविंद केजरीवाल तो जेल की सलाखों के पीछे हैं, लंबे वक्त से जेल में बंद रहने के बावजूद किसी को ये समझ नहीं आ रहा है कि देश की राजधानी की सरकार किसके भरोसे है? सरकार का काम जनता के हितों के लिए नीतियां बनाना होता है, लोगों की समस्या का निदान सुनिश्चित करना होता है, लेकिन दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री खुद ही जेल में बंद हैं। इस बीच ओल्ड राजेंद्र नजर के कोचिंग सेंटर की घटना में तीन छात्रों की मौत के बाद ये मांग तेज हो गई है कि दिल्ली सरकार को बर्खास्त किया जाए।
केजरीवाल सरकार का अब क्या होगा?
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल जेल की हवा खा रहे हैं। अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि बड़े-बड़े नेता और माफिया जेल में रहकर बाहर की दुनिया पर अपना हुकूमत जमाए रखते हैं। केजरीवाल की स्थिति को देखकर फिल्म की याद आ जाती है। दिल्ली का सीएम खुद जेल में बंद है और वो जेल से सरकार चला रहा है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने कोई मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चला रहा हो। बीते लंबे वक्त से भाजपा ये मांग उठाती रही है कि केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि अब पत्ता पलट गया है, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद से केजरीवाल के इस्तीफे की नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार और एमसीडी की बर्खास्तगी की मांग तेज हो गई है।
उठी मांग- बर्खास्त हो केजरीवाल सरकार
दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का घेराव किया और राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बर्खास्तगी की मांग उठाई। चंदोलिया ने कहा, 'भाजपा की मांग है कि दिल्ली सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजेंद्र नगर की घटना एक त्रासदी है। लेकिन, ये त्रासदी नहीं, एक हत्या है। दुर्गेश पाठक जो पूरे कॉरपोरेशन के भीष्म पितामह बने हुए हैं। उनकी पार्षद ने राजेंद्र नगर में भ्रष्टाचार किया है।'
दिल्ली कोचिंग हादसे की तस्वीर।
उन्होंने दिल्ली सरकार और एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं की गई और इसका खामियाजा बच्चों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। राजेंद्र नगर में बच्चों के साथ हादसा नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है। दिल्ली में सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी की है, एलजी की नहीं।'
कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों की मौत को बताया 'हत्या'
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के समीप प्रदर्शन करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार का इस्तीफा मांगा। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत को 'हत्या' बताया। सचदेवा ने कहा, 'जो तीन छात्र देश का भविष्य थे, उनकी आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण मौत हो गयी जो दिल्ली तथा एमसीडी पर शासन करती है।' सचदेवा ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया, 'यह कोई दुर्घटना नहीं है, यह हत्या है।' उन्होंने कहा, 'इन छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वे एमसीडी के हों या किसी अन्य एजेंसियों से, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए।'
ओल्ज राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा।
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और राजेंद्र नगर से ‘आप’ विधायक को भी इस्तीफा देना चाहिए। महिला प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप चूडियां ले रखी थीं और उन्होंने ‘थालियां’ बजायीं। प्रदर्शनकारियों ने ‘आप’ मुख्यालय तक पहुंचने का प्रयास किया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।
केजरीवाल सरकार के लिए शर्मनाक है ये घटना
भाजपा महिला मोर्चा की नेता प्रियाल भारद्वाज ने कहा, 'देश के कोने-कोने से छात्र दिल्ली में पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन, राजेंद्र नगर में जो हुआ वह एक दु:खद घटना है। उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी, जिनके बच्चों की डूबने से मौत हो गई।' उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में 10 साल पहले भी बरसात होती थी। लेकिन, वर्तमान समय में जो स्थिति है वो सरकार के लिए शर्मनाक है। जब बच्चों की जान चली गई, तब जाकर दिल्ली सरकार और एमसीडी नालों की सफाई करा रही है।'
AAP ने LG सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को उपराज्यपाल सचिवालय के समीप प्रदर्शन किया और दिल्ली में नालों से गाद निकालने के लिए निर्देश जारी करने में कथित तौर पर नाकाम रहने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। ‘आप’ विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि वे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध लेकर आए हैं जिन्होंने मंत्रियों के आदेश के बावजूद नालों से गाद निकालने के लिए निर्देश जारी नहीं किए। उन्होंने कहा, 'हम यहां एलजी साहब से अनुरोध करने आए हैं कि वे अक्षम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो मंत्रियों की बात नहीं सुनते हैं।'
दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे पर AAP vs BJP
‘आप’ विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'भाजपा पिछले 15 साल तक एमसीडी में सत्ता में रही। उसने जल निकासी प्रणाली पर काम नहीं किया लेकिन अब राजनीति कर रही है। उसका पर्दाफाश हो गया है।' कोचिंग सेंटर हादसे के बाद दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे ‘हत्या’ बताया वहीं ‘आप’ सरकार ने दावा किया कि मौजूदा उपराज्यपाल उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं जो अपने मंत्रियों की नहीं सुनते हैं।
दिल्ली कोचिंग हादसे पर कोहराम।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने राव आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस कोचिंग सेंटर हादसे के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर थाने से कोर्ट ले गई, जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीते 27 जुलाई को राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। जिससे वहां मौजूद तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited