अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार का क्या होगा? किसने और क्यों उठाई बर्खास्तगी की मांग; जानें सारा माजरा

AAP vs BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में हैं, ये तो सभी जानता है। लेकिन क्या किसी ने ये सोचा है कि जेल से वो दिल्ली की सरकार कैसे चलाते हैं? राजधानी के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल की सरकार बर्खास्त हो जाएगी? आपको समझाते हैं, सारा माजरा।

अब अरविंद केजरीवाल की सरकार का क्या होगा?

Delhi Politics: दिल्ली को आखिर कौन चला रहा है? अरविंद केजरीवाल तो जेल की सलाखों के पीछे हैं, लंबे वक्त से जेल में बंद रहने के बावजूद किसी को ये समझ नहीं आ रहा है कि देश की राजधानी की सरकार किसके भरोसे है? सरकार का काम जनता के हितों के लिए नीतियां बनाना होता है, लोगों की समस्या का निदान सुनिश्चित करना होता है, लेकिन दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री खुद ही जेल में बंद हैं। इस बीच ओल्ड राजेंद्र नजर के कोचिंग सेंटर की घटना में तीन छात्रों की मौत के बाद ये मांग तेज हो गई है कि दिल्ली सरकार को बर्खास्त किया जाए।

केजरीवाल सरकार का अब क्या होगा?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल जेल की हवा खा रहे हैं। अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि बड़े-बड़े नेता और माफिया जेल में रहकर बाहर की दुनिया पर अपना हुकूमत जमाए रखते हैं। केजरीवाल की स्थिति को देखकर फिल्म की याद आ जाती है। दिल्ली का सीएम खुद जेल में बंद है और वो जेल से सरकार चला रहा है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने कोई मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चला रहा हो। बीते लंबे वक्त से भाजपा ये मांग उठाती रही है कि केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि अब पत्ता पलट गया है, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद से केजरीवाल के इस्तीफे की नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार और एमसीडी की बर्खास्तगी की मांग तेज हो गई है।

उठी मांग- बर्खास्त हो केजरीवाल सरकार

दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का घेराव किया और राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बर्खास्तगी की मांग उठाई। चंदोलिया ने कहा, 'भाजपा की मांग है कि दिल्ली सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजेंद्र नगर की घटना एक त्रासदी है। लेकिन, ये त्रासदी नहीं, एक हत्या है। दुर्गेश पाठक जो पूरे कॉरपोरेशन के भीष्म पितामह बने हुए हैं। उनकी पार्षद ने राजेंद्र नगर में भ्रष्टाचार किया है।'

End Of Feed