आजादी से पहले ली गई एक बाइक के बदले पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सालों बाद चुकाई बड़ी कीमत, जानें ये रोचक किस्सा
एक मोटरसाइकिल की कीमत क्या हो सकती है? आप कहेंगे ये तो मोटरसाइकिल पर निर्भर करता है कि वह किस कंपनी की, कितनी पुरानी और कितनी अच्छी है। लेकिन जब बात दो देशों की हो तो एक मोटरसाइकिल की कीमत आधा देश भी हो सकती है। भारत और पाकिस्तान से जुड़ा यह रोचक किस्सा आपको पसंद आएगा।
एक मोटरसाइकिल की कीमत आधा देश
देश 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) की तैयारी कर रहा है। देश में इन दिनों देशभक्ति का माहौल है। हर तरफ स्वतंत्रता दिवस और देश की आजादी के लिए हुई जंग की बातें हो रही हैं। इस बीच हम आपके लिए एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जिसकी शुरुआत तो भारत की आजादी से पहले हुई, लेकिन परिणति आजादी के कई वर्षों बाद। जी हां, ये कहानी एक मोटरसाइकिल की है। इस कहानी के किरदार बड़े ही रसूकदार हैं, लेकिन इसके केंद्र में कभी दोस्ती तो कभी तंज में मोटरसाइकिल आ जाती है। तो चलिए इस रोचक कहानी को जानते हैं, जो आपका सीना गर्व से चौड़ा कर देगी।
सैम बहादुर की कहानीअब तक तो आपको समझ आ ही गया होगा कि यह कहानी भारत के सातवें सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) यानी सैम बहादुर से जुड़ी है। सैम मानेकशॉ ने 1932 में इंडियन मिलेट्री अकेडमी (IMA) देहरादून ज्वाइन की। उन्हें 12वीं फ्रंटीयर फोर्स रेजिमेंट में कमीशन मिला। दूसरे विश्वयुद्ध में उन्हें ब्रिटिश इंडियन आर्मी की ओर से उनके योगदान के लिए मिलिट्री क्रॉस ऑफ गैलेंट्री दिया गया। जब साल 1947 में देश आजाद हुआ तो, वह जिस रेजिमेंट से जुड़े थे वह पाकिस्तान के हिस्से में चली गई। सैम मानेकशॉ भारत में ही रहे और उन्हें 8वें गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया।
ये भी पढ़ें - Independence Day पर मुख्यमंत्री नहीं फहराते थे राष्ट्रध्वज, जानें कब और किसी वजह से बदला यह रिवाज
सैम बहादुर के नाम हैदराबाद मामले को सुलझाने से लेकर 1971 के युद्ध तक कई उपलब्धियां हैं। लेकिन आज हम बात सिर्फ मोटरसाइकिल की करेंगे। दरअसल सैम-बहादुर की कहानी इतनी रोचक है कि कोई भी अपने विषय से आसानी से भटक सकता है। बता दें कि मोटरसाइकिल की यह कहानी भी उन्हीं सैम बहादुर से जुड़ी है। चलिए लौटते हैं मोटरसाइकिल की कहानी पर।
1945-46 की बातयह वह समय था जब सैम मानेकशॉ और याह्या खान को फील्ड मार्शल सर क्लाउड औचिंलेक (Sir Claude Auchinleck) के साथ स्टाफ ऑफिसर नियुक्त किया गया। उस दौरान सैम मानेकशॉ और याह्या खान (Yahya Khan) के बीच एक तरह से दोस्ती हो गई थी। हालांकि, बंटवारे की बातें भी चलने लगी थीं और याह्या खान पाकिस्तान के समर्थन में थे। उस समय सैम मानेकशॉ के पास एक बाइक (Motorcycle) थी। याह्या खान को सैम मानेकशॉ की वह बाइक पसंद आ गई और उन्होंने सैम से उसे बेचने के लिए कह दिया। कहते हैं कि उस समय सैम मॉनेकशॉ ने उस बाइक को 1000 रुपये में याह्या खान को बेच दिया। हालांकि, कुछ जगह इस डील को 1500 रुपये में बताया जाता है। देश आजाद हुआ और देश दो हिस्सों में बंट गया। याह्या खान ने मोटरसाइकिल तो ले ली, लेकिन उसकी कीमत कभी भी सैम मानेकशॉ को नहीं चुकाई।
ये भी पढ़ें - Independence Day: मुंबई में कहां था जिन्ना का घर, जानिए जिन्ना हाउस का इतिहास
Fast Forward to 1971भारत और पाकिस्तान को दो अलग-अलग देशों के रूप में आजाद हुए 23 साल हो चुके थे। अब तक भी याह्या खान ने सैम मानेकशॉ की बाइक की कीमत नहीं चुकाई थी। इतने वर्षों बाद दोनों अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ चुके थे। जहां सैम मानेकशॉ भारत के सेना प्रमुख (Chief of Army Staff) बन चुके थे, वहीं याह्या खान पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। पाकिस्तान दो भागों में बंटा हुआ था, पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) और पश्चिमी पाकिस्तान (मौजूदा पाकिस्तान)। पूर्वी पाकिस्तान में याह्या खान का प्रशासन लोगों पर खूब ज्यादतियां कर रहा था। महंगाई चरम पर थी, ज्यादा टैक्स वसूले जा रहे थे और बांग्ला भाषी पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर जबरन उर्दू थोपी जा रही थी। यही नहीं, पूर्वी पाकिस्तान के लोगों को वैसे अधिकार नहीं थे, जैसे पश्चिमी पाकिस्तान के लोगों को। चुनाव में जीत मिलने के बावजूद शेख मुजीबुर रहमान को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया।
पूर्वी पाकिस्तान में पश्चिमी पाकिस्तान की ज्यादतियों से परेशान लोगों ने भारत की तरफ रुख किया। भारत पर दबाव पड़ने लगा। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सैम मानेकशॉ से पाकिस्तान पर हमला करने को कहा। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। मई के महीने में हुई इस बात पर उन्होंने कहा कि इस समय युद्ध करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि मानसून आने वाला है और हमारे सैनिक जहां-तहां फंस जाएंगे। खैर दिसंबर 1971 में पाकिस्तान की तरफ से ही भारत पर पहले हमला कर दिया गया। इसके बाद सैम मानेकशॉ की सेना ने पूर्वी और पश्चिमी दोनों पाकिस्तान में याह्या खान की फौज को अच्छा सबक सिखाया।
ये भी पढ़ें - Independence Day 2024: अहिंसावादी महात्मा गांधी ने कहां और क्यों 'करो या मरो' का नारा दिया
सैम बहादुर का पाकिस्तानी सैनिकों को मैसेजउस समय पूर्वी पाकिस्तान में लड़ रहे पाकिस्तानी सैनिकों की रसद और सप्लाई लाइन को काटने के बाद मानेकशॉ ने पाकिस्तानी सैनिकों को रेडियो से संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना ने आपको घेर लिया है। आपकी वायु सेना भी ध्वस्त हो चुकी है। आपको उनसे कोई भी मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। चटगांव, चालना और मांगला बंदरगाहों को बंद कर दिया गया है। समुद्र से भी आप तक कोई नहीं पहुंच सकता। आपके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। मुक्ति वाहिनी और यहां के लोग आपसे उन पर हुए सभी तरह के अत्याचारों और जुर्म का बदला लेने के लिए आतुर हैं। अपनी जान क्यों देना चाहते हो। क्या आप घर जाकर अपने बच्चों के साथ नहीं रहना चाहते? उन्हें मत खोएं। एक सैनिक के आगे हथियार डालने से आपका बेईज्जती नहीं होगा। हम आपके साथ सिपाहियों जैसा ही बर्ताव करेंगे।'
सैम मानेकशॉ की इस अपील का जबरदस्त असर हुआ और पाकिस्तानी सैनिकों ने हथियार डाल दिए। इस तरह से 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश के रूप में एक नए देश का उदय हुआ। सैम मानेकशॉ ने याह्या खान के सैनिकों से हथियार डलवा दिए थे। याह्या खान की बुरी तरह से हार हुई और सैम मानेकशॉ को शौहरत की ऊंचाईयां मिलीं।
ये भी पढ़ें - जानें 15 अगस्त की बजाय कब और क्यों 16 साल तक किसी और दिन मनाया जाता रहा भारत का स्वतंत्रता दिवस?
मोटरसाइकल की कीमत का क्या हुआहां, मोटरसाइकिल की कीमत तो याह्या खान ने चुकाई नहीं थी। जैसा कि सैम मानेकशॉ के बारे में सभी जानते हैं, वह बहुत ही मजाकिया इंसान थे। 1971 युद्ध के बाद एक जगह उन्होंने कहा कि याह्या खान ने मेरी मोटरसाइकिल की कीमत आधा देश हारकर चुकाई। यानी वो कहना चाहते थे कि पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में अलग करके उन्होंने याह्या खान से अपनी मोटरसाइकिल की कीमत वसूल ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
सैनिकों से कमी से जूझ रहे रूस ने तेज किया युद्ध, पर जल्द शांति समझौते की है दरकार
यूक्रेन को तबाही का हथियार दे रहा अमेरिका, आखिर कीव की मदद के लिए इतने उतावले क्यों हैं बाइडेन?
महाराष्ट्र में बंपर वोटिंग, टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, आएगी MVA सरकार या महायुति की वापसी के आसार?
GSAT-20 हुआ लॉन्च, भारत में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव, जानिए इससे होंगे क्या-क्या फायदे
बढ़ी रियाद और तेहरान की करीबियां, पश्चिम एशिया के हालातों पर पड़ेगा सीधा असर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited