EVM Manufacturing Company: भारत में कौन सी कंपनी बनाती है EVM, क्या होती है ईवीएम की कीमत

EVM Manufacturing Company: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम। इसका प्रस्ताव 1977 में आया था। तब ईवीएम के निर्माण का काम इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) को सौंपा गया था।

भारत में ईवीएम कौन बनाता है

EVM Manufacturing Company: चुनावी माहौल में नेताओं और उनके बिगड़े बोलों के बाद किसी चीज की चर्चा है तो वो है- ईवीएम (EVM) यानि कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) की। ईवीएम को लेकर साफ तौर पर दो खेमे दिख रहे हैं। एक जो ईवीएम के सपोर्ट में हैं, दूसरा जो ईवीएम के विरोध में है। विपक्ष भले ही चुनाव लड़ रहा हो लेकिन उसका शायद ही कोई ऐसा नेता है जो ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल न उठा रहा हो। ये बहस पिछले कई सालों से जारी है। इसके निर्माण से लेकर कीमत तक पर सोशल मीडिया पर अनेक तरह के दावे किए जाते रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में जिस ईवीएम से चुनाव होता है उसे कौन बनता है और उसकी कीमत क्या होती है?

सबसे पहले किसने बनाया था भारत में ईवीएम (Who Made First EVM in India)

ईवीएम का प्रस्ताव 1977 में आया था। तब ईवीएम के निर्माण का काम इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) को सौंपा गया था। 1979 में, एक कार्यशील मॉडल विकसित किया गया और 6 अगस्त 1980 को विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने इसे पेश किया गया था।
End Of Feed