अखिलेश यादव विधायक रहेंगे या सांसद? खुद दिया इसका जवाब; जानें सपा सुप्रीमो का प्लान

UP Politics: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी सियासी प्लान तैयार कर लिया है, जिसका खुलासा वो खुद करेंगे। सपा प्रमुख ने बताया है कि जो सीट छोड़नी है उसकी जानकारी बहुत जल्‍द विधानसभा में दे देंगे। वो फिलहाल करहल से विधायक और कन्नौज से सांसद हैं, जिसमें से एक पद उन्हें छोड़ना होगा।

क्या होगा अखिलेश यादव का अगला कदम?

Akhilesh Yadav Plan for Lok Sabha and Vidhan Sabha: अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने रहेंगे या फिर कन्नौज के सांसद के तौर पर नई जिम्मेदारी उठाएंगे। ये सवाल का उत्तर प्रदेश की सियासत में दिलचस्पी रखने वाले हर शख्स के जेहन में उठ रहा है। इस बीच सपा सुप्रीमो ने खुद इसका जवाब दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने जो फैसला किया है, वो कहीं न कहीं राजनीति को आगामी सियासत पर खास प्रभाव डालेगी।

अखिलेश यादव ने खुद किया इस सवाल का जवाब

अखिलेश यादव ने ये बताया है कि वह बहुत जल्‍द विधानसभा में जानकारी देंगे कि लोकसभा सीट और विधानसभा सीट में से वह कौन सी सीट अपने पास रखेंगे। सपा प्रमुख इटावा जिले के अपने पैतृक गांव सैफई में मीडिया से बातचीत कर रहे थे, इस बीच पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि लोकसभा और विधानसभा सीट में से कौन सी सीट वह अपने पास रखेंगे, तो उन्‍होंने कहा 'करहल और मैनपुरी के कार्यकर्ताओं को मैंने बताया है कि मैं दो जगह से चुनाव तो जीत गया हूं लेकिन एक सीट छोड़नी पड़ेगी। बहुत जल्‍द विधानसभा में इसकी जानकारी दी जाएगी।'

क्या हो सकती है अखिलेश यादव की रणनीति?

फिलहाल विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस (INDIA) के पास लोकसभा में 236 सांसद हैं, जबकि सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के पास 293 सांसदों का समर्थन हासिल है। विपक्ष बार-बार ये दावा कर रहा है कि मोदी सरकार 3.0 ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है, ऐसे में वो ऐसा करना नहीं चाहेगा कि एक भी सीट उसके खाते से कम हो। अखिलेश को सपा संसदीय दल का नेता चुने जाने की खबरें हैं। ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अखिलेश करहल सीट छोड़कर कन्नौज से सांसद रहने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि इसका खुलासा वो विधानसभा में करेंगे।
End Of Feed