Inside story of Target Killing in Pakistan: वह आता है, मारता है और चला जाता है... PAK में सेम पैटर्न से खत्म हो रहे एक-एक कर भारत के दुश्मन

Target Killing in Pakistan: पाकिस्तान में बीते तीन सालों में 21 आतंकियों की हत्या हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि रहस्यमय तरीके से हुई इन हत्याओं के पीछे किसी 'अज्ञात हमलावर' का नाम आता है। सुरक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट में हर हत्या के पीछे एक ही पैटर्न दिखाई देता है कि मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात हथियारबंद लोग आए और गोली मारकर फरार हो गए।

पाकिस्तान टारगेट किलिंग

Is India Behind Pakistan Target Killing: वह आता है, मारता है और चला जाता है...वो फिर आता है, फिर मारता है और फिर चला जाता है। ये कहानी फिल्मों जैसी लग रही होगी, लेकिन पाकिस्तान में छिपे भारत के दुश्मनों की हत्या के पीछे सेम यही पैटर्न फॉलो हो रहा है। रविवार को लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी आमिर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आमिर लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी था और इसने ने ISI के इशारे पर जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या कर दी थी। रविवार को जब आमिर सरफराज अपने घर पर था तो बाइक से अज्ञात हमलावर उसके घर आए और गोली मारकर फरार हो गए।

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की इस तरह की हत्या की गई हो। बीते तीन सालों में करीब 21 आतंकियों का सफाया इसी तरह हुआ है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि रहस्यमय तरीके से हुई इन हत्याओं के पीछे किसी 'अज्ञात हमलावर' का नाम आता है। मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े थे।

सामने आया पाकिस्तान का सफेद झूठ

पाकिस्तान में बीते तीन साल में हुई आतंकी हत्याओं से भी निकलकर सामने आ गया है। दअरसल,पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवादियों को पनाह देने की बात से इनकार करता रहा है। हालांकि, इन व्यक्तियों की हत्या ने इस्लामाबाद के झूठ को उजागर किया। इन व्यक्तियों में से कई भारत में आतंकवादी हमलों में शामिल थे।

End Of Feed