यूपी में किसने किसको दिया गच्चा? अखिलेश ने शिवपाल को या फिर मौर्य ने...समझें किस ओर करवट ले रही सियासत

UP Politics: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में आजकल गच्चा शब्द काफी ट्रेंड कर रहा है। योगी आदित्यनाथ का मानना है कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा को गच्चा दिया है। तो वहीं अखिलेश का मानना है कि योगी के साथ मौर्य खेल कर रहे हैं और योगी ने मोदी को गच्चा दिया है। आपको समझाते हैं कि सारा विवाद क्या है।

किस ओर करवट ले रही यूपी की सियासत?

UP Mein Kisne Kisko Diya Gachcha: यूपी की राजनीति में इन दिनों टांग खिंचाई का दौर तेज हो गया है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा में अंदरूनी कलह की अटकलें सामने आ रही है। तो वहीं समाजवादी पार्टी में भी चाचा और भतीजे के बीच मनमुटाव बढ़ने की आशंका नजर आ रही है। आम चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश ने जो जनादेश दिया, उसके बाद से बीजेपी की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर योगी कह रहे हैं कि अखिलेश यादव ने शिवपाल को गच्चा दिया, तो वहीं अखिलेश ये दावा कर रहे हैं कि मौर्य मोहरा हैं और योगी ने मोदी को गच्चा दिया है।

आखिर उत्तर प्रदेश में किसको किसने गच्चा दिया?

ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, ऐसे दावों के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी में बंदरबांट की बात कहकर कभी मौर्य को मोहरा बताया तो कभी मोदी-योगी के रिश्तों को लेकर बार-बार चुटकी भी ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए ये तक दावा कर दिया कि जिसने हराया (लोकसभा चुनाव में) उसे हटा नहीं पा रहे। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र की सरकार चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है। वहीं योगी ने शिवपाल की चुटकी लेते हुए ये कह दिया कि चचा को गच्चा दे ही दिया। अब सवाल ये है कि किसके दावे में कितना दम है।

अखिलेश यादव, शिवपाल यादव।

अखिलेश ने चाचा को दे दिया गच्चा? क्या बोले शिवपाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में 'गच्चा देने' (धोखा देने) को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर खूब तंज किये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव को लक्ष्य करते हुए नेता प्रतिपक्ष से कहा, 'आपने चचा को गच्चा दे ही दिया।' वहीं, इस पर शिवपाल सिंह यादव ने योगी को जवाब देते हुए कहा 'देख लेना 2027 में सपा सत्ता में आएगी और आपके जो 'डिप्टी चीफ मिनिस्टर' हैं, वह आपको फिर गच्चा देंगे।' इसके साथ-साथ शिवपाल ने एक बड़ी मजेदार बात कही। उन्होंने आगे योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि तीन साल तो मैं आपके संपर्क में रहा हूं। गच्चा तो आपने भी दिया है। शिवपाल यादव के इस बयान से साथ ही मुख्यमंत्री योगी सहित सदन में मौजूद तमाम लोगों ने जमकर ठहाका लगाया।

End Of Feed