कौन हैं अफजाल अंसारी, जाते-जाते बची जिनकी सांसदी; जानें किस मामले में अदालत ने दी राहत

UP Politics: क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा केस है, जिसमें मुख्तार अंसारी के भाई और गाज़ीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को अदालत से राहत मिली है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद अफजाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आपको उस केस से जुड़ी सारी डिटेल इस रिपोर्ट में देते हैं।

नहीं जाएगी अफजाल अंसारी की सांसदी।

Who is Afzal Ansari: अफजाल अंसारी की पहचान पांच बार विधायक और तीसरी बार सांसद है। मगर उनको लोग इससे ज्यादा इस वजह से जानते आए हैं, क्योंकि वो खूंखार माफिया मुख्तार अंसारी के भाई हैं। गाज़ीपुर के सांसद के भाई मुख्तार की भले ही मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी करतूतों की वजह से अंसारी परिवार पर आज भी सवाल उठते रहते हैं। पिछले कई दिनों से अफजाल को ये टेंशन सता रही थी कि उनकी लोकसभा सदस्यता बची रहेगी या फिर रद्द हो जाएगी। इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी सजा को रद्द कर दिया है, इसका मतलब ये कि अब उनकी सांसदी रद्द नहीं होगी। आपको इस लेख में अफजाल के बारे में बताते हैं, साथ ही इस केस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताते हैं।

जानिए कौन हैं अफजाल अंसारी

यूपी के गलियारों में एक ऐसा दौर था जब जरायम की दुनिया में मुख्तार के काले कारनामों की दहशत से हर कोई खौफ के साए में जीने को मजबूर हो जाता था। पूर्वांचल का सबसे बड़ा माफिया, गुंडा और अपराधी मुख्तार अंसारी का भले ही अंत हो चुका है, लेकिन उसके गुनाहों की परछाई उसके परिवार तक हमेशा ही पहुंचती रही। उस अपराधी की मौत हो चुकी है, हालांकि यहां बात मुख्तार की नहीं हो रही, बल्कि उसके बड़े भाई और गाज़ीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी की हो रही है। पांच बार के विधायक और तीन बार के सांसद अफजाल के लिए एक और राहत भरी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट से आई।

अफजाल अंसारी को जानिए।

तस्वीर साभार : Times Now Digital

2007 के गैंगस्टर अधिनियम के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी की सजा को रद्द कर दिया गया है। ये वही केस है जिसमें अफजाल को चार साल की सजा हुई थी, जिसके चलते उनकी लोकसभा सदस्यता छिन गई थी और एक बार और सांसदी जाने का डर सता रहा था।

End Of Feed