कौन हैं बिभव कुमार? जिनका विवादों से रहा गहरा नाता, स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप; देखें टाइमलाइन

Who is Bibhav Kumar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार का विवादों से गहरा नाता रहा है। दिल्ली विजिलेंस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया, तो महिला सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप लगे, गिरफ्तारी हुई। अब उन्हें जमानत मिल गई। इस रिपोर्ट में पूरी टाइमलाइन बताते हैं।

केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में मिली जमानत।

Swati Maliwal Assault Case Timeline: आम आदमी पार्टी के लिए एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई है। कथित शराब घोटाला मामले के आरोपी पहले मनीष सिसोदिया को जमानत मिली तो आप में खुशी की लहर दौड़ उठी। 2 सितंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने पहले विजय नायर को जमानत दी और इसके ठीक बाद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को जमानत दे दी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के सिर से संकट के काले बादल छंटने लगे हैं। बिभव कुमार पर राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया था। नीचे देखिए केस की पूरी टाइमलाइन...।

स्वाति मालीवाल से मारपीट केस की टाइमलाइन

13 मई, 2024 (सोमवार)

  • राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचीं।
  • सीएम हाउस से स्वाति मालीवाल ने पुलिस को कॉल की। स्वाति ने पुलिस को अपने साथ मारपीट की जानकारी दी।
  • स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची हालांकि वो इस दौरान लिखित शिकायत दिए बिना वापस लौट गईं।

14 मई, 2024 (मंगलवार)

  • घटना को लेकर हंगामा हुआ तो संजय सिंह ने कहा कि बिभव कुमार ने मालीवाल के साथ बदसलूकी की है।
  • राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बिभव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed