ऑडी वाली ट्रेनी IAS कैसे बनीं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन? करोड़ों की संपत्ति वाली 'मैडम सर' का है राजनीतिक कनेक्शन; जानें पूरी गाथा

Who is IAS officer Pooja Khedkar: क्या आप जानते हैं कि आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर कौन हैं, जिनकी संपत्ति और नियुक्ति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। उनका राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आया है। खेडकर परिवार का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले उनके पिता भी सवालों के घेरे में आ चुके हैं।

IAS पूजा खेडकर की करोड़ों की संपत्ति का सच क्या है?

IAS Pooja Khedkar Full Controversy: सेवा देने आई 'लेडी IAS' अचानक कंट्रोवर्सी क्वीन कैसे बन गई? ये सवाल पूजा खेडकर के लिए उठ रहा है। महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का नाम इस समय काफी चर्चा में है। पूजा खेडकर को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद पुणे से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है। पूजा खेडकर अब वाशिम की कलेक्टर होंगी। क्या आप जानते हैं कि आखिर सारा विवाद क्या है। आपको इस लेख के जरिए समझाते हैं कि IAS पूजा खेडकर का राजनीतिक कनेक्शन क्या है और उनके पिता कौन है?

क्या है IAS पूजा खेडकर की करोड़ों की संपत्ति का सच?

पूजा खेडकर को लेकर कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। उनमें से एक ये जानकारी सामने आई है कि उनके पास अकूत संपत्ति है। पता चला है कि पूजा खेडकर की सालाना कमाई 42 लाख रुपये है। वहीं उनके पास 17 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। पूजा की संपत्ति, नियुक्ति और पद का गलत इस्तेमाल करने को लेकर इस समय विवाद खड़ा हो गया हो है।

खेडकर परिवार का ये कोई पहला विवाद नहीं

पूजा खेडकर प्रोबेशन के दौरान अवैध मांग करने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। खेडकर के खिलाफ पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, खेडकर परिवार का यह पहला मामला नहीं है। उनके पिता और पूर्व सिविल सेवक दिलीप खेडकर पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

End Of Feed