कौन हैं श्रीराम कृष्णन जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर, कैसे जीता भरोसा?

श्रीराम कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप में प्रोडक्ट टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं और वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे। ट्रंप ने डेविड को व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो जार नामित किया है।

Sriram krishnan

श्रीराम कृष्णन के बारे में जानिए सबकुछ

Who is Sriram Krishnan: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा (Artificial Intellegence-AI) पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया है। इसी के साथ ट्रंप की टीम में एक और अमेरिकी भारतीय की एंट्री हो गई है। ट्रंप ने रविवार को इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि श्रीराम कृष्णन एआई पर ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी’ में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे। ट्रंप ने रविवार को एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की।

दिग्गज कंपनियों के साथ किया काम

कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप में प्रोडक्ट टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं और वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे। ट्रंप ने डेविड को व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो जार नामित किया है। ट्रंप ने कहा, डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने और समन्वय करने में मदद करेंगे।

वहीं कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कृष्णन को नामित किए जाने का स्वागत किया है।

श्रीराम कृष्णन का सफरनामा

कृष्णन की शैक्षिक यात्रा तमिलनाडु के कांचीपुरम के कट्टनकुलथुर में एसआरएम वल्लियमई इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरू हुई। उन्होंने अपना करियर माइक्रोसॉफ्ट में शुरू किया, जहां उन्होंने विंडोज़ एज़्योर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, इसके एपीआई और सेवाओं पर काम किया। उन्होंने ओ'रेली के लिए प्रोग्रामिंग विंडोज एज़्योर पुस्तक भी लिखी।

कृष्णन ने कई प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों में अहम पदों पर काम किया है। वह 2013 में फेसबुक से जुड़े, जहां उन्होंने कंपनी के मोबाइल ऐप डाउनलोड विज्ञापनबिजनेस को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। फेसबुक में अपने कार्यकाल के बाद वह स्नैप में चले गए, जहां उन्होंने विभिन्न उत्पाद पहलों में योगदान दिया। बाद में उन्होंने 2019 तक ट्विटर के साथ काम किया और 2022 में मस्क के अधिग्रहण के बाद एक्स के पुनर्गठन पर एलन मस्क के साथ सहयोग किया। 2021 में कृष्णन उभरती प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आंद्रेसेन होरोविट्ज (a16z) में एक सामान्य भागीदार बन गए और 2023 में, उन्होंने लंदन में कंपनी के पहले अंतरराष्ट्रीय कार्यालय की अगुवाई की।

अपनी पेशेवर भूमिकाओं के अलावा कृष्णन भारतीय फिनटेक कंपनी क्रेड में एक निवेशक और सलाहकार हैं। वह अपनी पत्नी आरती राममूर्ति के साथ एक पॉडकास्ट, द आरती और श्रीराम शो भी होस्ट करते हैं। पॉडकास्ट में एलन मस्क सहित कई दिग्गज नजर आ चुके हैं।

एआई के समर्थक हैं कृष्णन

कृष्णन एआई के समर्थक रहे हैं, उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए एआई कंपनियों और इंटरनेट प्लेटफार्म के हितों को संतुलित करने के लिए समाधान का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कानूनी विवादों पर प्रौद्योगिकी-आधारित सहयोग के महत्व पर जोर दिया है। वाशिंगटन में नई भूमिका में कृष्णन विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर ट्रंप की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए अमेरिकी सरकारी एजेंसियों में एआई नीति समन्वय की देखरेख करेंगे। उनका जोर विनियमन और नवाचार को संतुलित करने पर होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिका एआई में अग्रणी बना रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited