India Bloc का संयोजक कौन? नीतीश कुमार के इनकार के बाद लालू यादव के नाम पर चर्चा, खड़गे हो सकते हैं अध्यक्ष, पवार का रूख अलग!

इंडिया गठबंधन के संयोजक पद पर पहले सीधे नीतीश की दावेदारी थी, लेकिन जब पिछली मीटिंग में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित कर दिया तो नीतीश को झटका लगा, नीतीश और लालू इस बात से नाराज हो गए।

इंडिया गठबंधन की मीटिंग में संयोजक का नाम फिर नहीं हुआ फाइनल

इंडिया गठबंधन की पार्टियों के बीच लगातार मीटिंग हो रही है। सीट शेयरिंग के बाद इंडिया गठबंधन में किसी पद पर विवाद है तो वो है संयोजक के पद पर। इस पद पर पहले बिहार के सीएम और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की नजर थी, वो पिछली मीटिंग के बाद इसे लेकर नाराज भी बताए जा रहे थे, हालांकि आज की मीटिंग में जब उनके नाम के प्रस्ताव आया तो नीतीश ने मना कर दिया। इसके बाद लालू यादव के नाम पर भी चर्चा हुई। वहीं शरद पवार का इसे लेकर नजरिया बिलकुल अलग है।

इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन

इंडिया गठबंधन के संयोजक पद पर पहले सीधे नीतीश की दावेदारी थी, लेकिन जब पिछली मीटिंग में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित कर दिया तो नीतीश को झटका लगा, नीतीश और लालू इस बात से नाराज हो गए। इसके बाद खबर आई कि नीतीश से खुद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बात की। मिली जानकारी के अनुसार आज की मीटिंग जब हुई तब खुद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, लेकिन आज नीतीश कुमार ने खुद मना कर दिया, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के नाम पर चर्चा हुई, जिसपर नीतीश कुमार ने भी सहमति जताई है।

End Of Feed