India Bloc का संयोजक कौन? नीतीश कुमार के इनकार के बाद लालू यादव के नाम पर चर्चा, खड़गे हो सकते हैं अध्यक्ष, पवार का रूख अलग!
इंडिया गठबंधन के संयोजक पद पर पहले सीधे नीतीश की दावेदारी थी, लेकिन जब पिछली मीटिंग में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित कर दिया तो नीतीश को झटका लगा, नीतीश और लालू इस बात से नाराज हो गए।
इंडिया गठबंधन की मीटिंग में संयोजक का नाम फिर नहीं हुआ फाइनल
इंडिया गठबंधन की पार्टियों के बीच लगातार मीटिंग हो रही है। सीट शेयरिंग के बाद इंडिया गठबंधन में किसी पद पर विवाद है तो वो है संयोजक के पद पर। इस पद पर पहले बिहार के सीएम और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की नजर थी, वो पिछली मीटिंग के बाद इसे लेकर नाराज भी बताए जा रहे थे, हालांकि आज की मीटिंग में जब उनके नाम के प्रस्ताव आया तो नीतीश ने मना कर दिया। इसके बाद लालू यादव के नाम पर भी चर्चा हुई। वहीं शरद पवार का इसे लेकर नजरिया बिलकुल अलग है।
ये भी पढ़ें- बंगाल में गठबंधन का खेल बिगाड़ रहे अधीर रंजन!, अब कानून व्यवस्था को लेकर ममता पर साधा निशाना
इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन
इंडिया गठबंधन के संयोजक पद पर पहले सीधे नीतीश की दावेदारी थी, लेकिन जब पिछली मीटिंग में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित कर दिया तो नीतीश को झटका लगा, नीतीश और लालू इस बात से नाराज हो गए। इसके बाद खबर आई कि नीतीश से खुद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बात की। मिली जानकारी के अनुसार आज की मीटिंग जब हुई तब खुद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, लेकिन आज नीतीश कुमार ने खुद मना कर दिया, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के नाम पर चर्चा हुई, जिसपर नीतीश कुमार ने भी सहमति जताई है।
पवार की राय अलग
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन के सदस्यों के बीच संयोजक की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कोई चेहरा पेश करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि परिणाम घोषित होने के बाद नेता का चुनाव किया जा सकता है।
इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष कौन
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार को आम सहमति बन गयी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited