अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति कौन? बाइडन के बैकआउट पर ट्रंप ने कही ये 5 बड़ी बातें

US Politics: जो बाइडन ने ये साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने ये तक साफ कर दिया है कि वो इस पद पर होने वाले चुनाव के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन कर रहे हैं। बाइडन के इस फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने क्या कुछ कहा इस रिपोर्ट में पढ़िए।

डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस और जो बाइडन।

Trump vs Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम को आगे किया है। बाइडन ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश ऐसे वक्त की है जब वह जून के अंत में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पिछले कई हफ्तों से उन (बाइडन) पर दौड़ से हटने का दबाव बना रहे थे। बाइडन के इस फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखा तंज कसते हुए 5 बड़ी बातें कही है। नीचे पढ़िए।

1). 'अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति'

बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद ट्रंप ने ‘सीएनएन’ से बातचीत में बाइडन को ‘‘अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति’’ बताया। बाइडन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'आज मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं। डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है।'

जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप

तस्वीर साभार : AP

2). 'राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे जो बाइडन'

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया, 'जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे। वह निश्चित रूप से सेवा करने के योग्य नहीं हैं और कभी थे भी नहीं। उनके आस-पास के सभी लोग, जिनमें उनके डॉक्टर और मीडिया भी शामिल हैं, जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं, और वह कभी थे भी नहीं।'

End Of Feed