होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जिस टीएन शेषन का नाम सुनते ही घबरा जाते थे बड़े-बड़े नेता, उन्होंने CEC के पद के लिए राजीव गांधी और शंकराचार्य से ली थी सलाह

Who is TN Seshan: टीएन शेषन ने 12 दिसंबर, 1990 को भारत के नौवें सीईसी के रूप में कार्यभार संभाला और 11 दिसंबर, 1996 तक इस पद पर बने रहे।

TN Seshan, cec, election commissionTN Seshan, cec, election commissionTN Seshan, cec, election commission

राजीव गांधी और वेंकटरमन से टीएन शेषन ने ली थी सलाह

Who is TN Seshan: टीएन शेषन, भारत के पूर्व मुख्य आयुक्त, जिनके नाम सुनकर देश के बड़े-बड़े नेता घबरा जाते थे, खौफ में रहते थे, उन्हें जब चंद्रशेखर सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त का पद ऑफर किया गया थो तो वो दुविधा में फंस गए थे। कंफ्यूज थे कि पद को स्वीकार करें या न करें? इस दुविधा से निकलने के लिए तब टीएन शेषन से पूर्व पीएम राजीव गांधी से संपर्क साधा था, उनसे सलाह थी। इसके बाद शंकराचार्य से भी सलाह ली थी। तब उन्होंने इस पद को ग्रहण किया था।

ये भी पढ़ें- संतो घर में झगड़ा भारी! आपस में ही उलझे हैं विपक्षी दल, कैसे देंगे 2024 में पीएम मोदी को चुनौती

किताब में दावा

यह घटनाक्रम टीएन शेषन की आत्मकथा 'थ्रू द ब्रोकन ग्लास' में दर्ज है। शेषन का 2019 में निधन हो गया था। किताब में कहा गया है-"... तत्कालीन सीईसी, पेरी शास्त्री, का खराब स्वास्थ्य के कारण निधन हो गया था। सरकार ने कुछ ऐसा किया जो बहुत ही नासमझी भरा था। तब रमा देवी जो उस समय कानून विभाग में सचिव थीं, को कार्यवाहक सीईसी के रूप में नियुक्ति की गई। देवी के पदभार संभालने के चौथे दिन, शेषन को कैबिनेट सचिव विनोद पांडे का फोन आया। पांडे ने कहा कि सरकार योजना आयोग के तत्कालीन सदस्य शेषन को सीईसी नियुक्त करने की योजना बना रही है।"

End Of Feed