कांग्रेस की राह का कौन बना रोड़ा? क्या 3 राज्यों की वजह से टूट जाएगा INDIA गठबंधन...समझिए

Lok Sabha Elections: तीन राज्य ऐसे हैं जहां सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति बनती नहीं दिख रही है। पंजाब और बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टियों ने अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। वहीं महाराष्ट्र में उद्धव गुट ने जितनी सीटों की मांग की है, उस पर कांग्रेस राजी नहीं है।

किसने बिगाड़ा कांग्रेस का प्लान

Lok Sabha Elections: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे की राह आसान नहीं होने वाली है। भले ही गठबंधन के नेता सबकुछ ठीक होने की बात कर रहे हों और जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर बैठने वाले हों, लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है। दरअसल, तीन राज्य ऐसे हैं जहां सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति बनती नहीं दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए एक कठिन काम लगता है।
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अकेले चुनाव लड़ने पर जोर दिया है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) ने 23 सीटों की मांग कर दी है, जिस पर कांग्रेस और राकांपा के बीच सहमति नहीं है।

पश्चिम बंगाल का हाल

टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की कि टीएमसी 2024 का लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ेगी, जबकि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा है कि बंगाल में केवल टीएमसी ही भाजपा को सबक सिखा सकती है। ममता बनर्जी के बयानों से स्पष्ट है कि टीएमसी आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व किसी अन्य पार्टी के साथ सीट बंटवारा नहीं करने जा रही है। बता दें, पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 42 में से अकेले 22 सीटों पर जीत हासिल की थी।
End Of Feed