होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कौन है अबू कताल जिसकी पाकिस्तान में हुई हत्या? राजौरी और रियासी आतंकी हमले में था हाथ

लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकवादी और सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अबू कताल को शनिवार रात पाकिस्तान के झेलम सिंध में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया। जानिए कौन था अबू कताल।

Abu QatalAbu QatalAbu Qatal

अबू कताल ढेर

Who was Abu Qatal? लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख आतंकवादी और इसके सबसे वांटेड आतंकवादियों में से एक फैजल नदीम उर्फ अबू कताल शनिवार रात पाकिस्तान में मारा गया। कताल की भी कुछ अज्ञात हमलावरो ने हत्या की है। पाकिस्तान में कुछ वर्षों में आतंकियों पर अज्ञात हमलावरों का कहर जारी है। अब अबू कताल इन हमलावरों का निशाना बना है। इन्हीं अज्ञात हमलावरों ने अब एक और प्रमुख आतंकी को ढेर करके पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है।

हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था कताल

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी कताल और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दो अन्य आतंकियों के खिलाफ जनवरी 2023 के राजौरी हमलों के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरोप-पत्र दाखिल किया था। आरोप-पत्र में नामजद लश्कर-ए-तैयबा के तीन संचालकों की पहचान अबू कताल, सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट (जिन्हें अली, हबीबुल्लाह और नौमान सहित कई नामों से भी जाना जाता है) और मोहम्मद कासिम के रूप में की गई थी।

सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था कताल

लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकवादी और सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अबू कताल को शनिवार रात पाकिस्तान के झेलम सिंध में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया। वह 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में अन्य घातक हमलों में शामिल था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और भारतीय सेना सहित भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए सबसे वांटेड आतंकियों में से एक था।

End Of Feed