कौन था हमास का चीफ इस्माइल हनियेह, फिलिस्तीनी संगठन के टॉप कमांडर की हत्या के बाद तेज हो सकता है संघर्ष

Who was Ismail Haniyeh : हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनियेह की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन हमास और इजरायल को एक अस्थायी संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई संबंधी समझौते पर राजी करने का प्रयास कर रहा है। अभी व्हाइट हाउस ने हनियेह की हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के कमांडर हानियेह की हत्या।

मुख्य बातें
  • ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने तेहरान आए थे हनियेह
  • ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने हनियेह की हत्या की पुष्टि की है, हमास नेता का सुरक्षाकर्मी भी मारा गया
  • हनियेह की हत्या पर इजरायल ने प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस हमले का शक उसी पर जताया जा रहा है
Who was Ismail Haniyeh : हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनियेह की मंगलवार को तेहरान में हत्या हो गई। हनियेह की हत्या हमास के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनकी हत्या की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन शक इजरायल पर है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने हमास नेता की हत्या की पुष्टि की है जबकि इजरायल का कहना है कि वह मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं देगा। बीत 24 घंटे में ईरान समर्थित दो कमांडरों की हत्या के बाद समझा जाता है कि मध्यपूर्व में नए सिरे से तनाव और संघर्ष का एक नया दौर शुरू हो सकता है। हनियेह मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में थे।

24 घंटे के भीतर ईरान के करीबी दो कमांडरों की हत्या

दरअसल, लेबनान के बेरूत में इजरायल के हमले में हिज्बुल्ला के एक सीनियर कमांडर की मौत हुई इसके कुछ घंटे बाद ही हनियेह का खात्मा हो गया। रिपोर्टों के मुताबिक हनियेह की हत्या के बाद हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उनका संगठन इसका 'बदला' लेगा। हमास ने हनियेह की हत्या को 'कायरता' बताया है और कहा है कि 'यह व्यर्थ नहीं जाएगा।' इजरायल पर हनियेह की हत्या का शक इसलिए और भी ज्यादा गहरा गया है कि क्योंकि 7 अक्टूबर के हमले के बाद उसने हमास के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने का संकल्प लिया। इजरायल-गाजा सीमा पर हमास के हमलों में करीब 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हुई और सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया।
End Of Feed