कौन था याह्या सिनवार जिसने कराया था 7 अक्टूबर का नरसंहार, क्यों कहते थे उसे 'खान यूनुस का कसाई'?

गाजा में ऑपरेशन की रिपोर्ट से पहले सिनवार कई हफ्तों तक लोगों की नजरों से दूर रहा था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह मर चुका है। लेकिन वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट सहित कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि सिनवार जिंदा था और आत्मघाती बम विस्फोट का आदेश दे रहा था।

याह्या सिनवार हुआ ढेर

मुख्य बातें
  • डीएनए नमूनों के परीक्षण के बाद इजरायल ने पुष्टि की कि सिनवार गाजा में एक ऑपरेशन में मारा गया
  • सिनवार कई हफ्तों तक लोगों की नजरों से दूर रहा था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह मर चुका है
  • याह्या सिनवार भूमिगत गाजा सुरंग में था, जिसे गाजा मेट्रो भी कहा जाता है

Who Was Yahya Sinwar: अक्टूबर 2023 में गाजा की एक अंधेरी सुरंग में कई इजरायलियों को बंधक बनाया गया था। अचानक, एक आदमी कहीं से निकला। ये शख्स था हमास चीफ याह्या सिनवार। इजरायली सेना को मिला यह वीडियो आतंकी समूह हमास के नए सरगना याह्या सिनवार के आखिरी निशानियों में से एक था। सिनवार ही वह शख्स था जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले का आदेश दिया था, जिसमें 1,200 लोगों की हत्या की गई थी। इस नरसंहार के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स के लिए उसे ढूंढना मुश्किल हो गया था, लेकिन वह इजरायल के टारगेट पर था।

आखिरी बार वीडियो में आया नजर

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, सिनवार का आखिरी मौजूदगी 10 अक्टूबर के एक वीडियो में थी, जहां उसे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक संकरे सुरंग में जाते हुए देखा गया था। गुरुवार को आईडीएफ ने गाजा में हवाई हमले में तीन लोगों को ढेर किया जिसमें सिनवार भी शामिल था। शुरू में इसे लेकर संदेह था। लेकिन डीएनए नमूनों के शुरुआती परीक्षण के बाद इजरायल ने पुष्टि की कि सिनवार गाजा में एक ऑपरेशन में मारा गया है।

याह्या सिनवार की मौत की लगती रही थीं अटकलें

गाजा में ऑपरेशन की रिपोर्ट से पहले सिनवार कई हफ्तों तक लोगों की नजरों से दूर रहा था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह मर चुका है। लेकिन वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट सहित कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि सिनवार जिंदा था और आत्मघाती बम विस्फोट का आदेश दे रहा था। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, व्हाइट हाउस के मध्यपूर्व के जार ब्रेट मैकगर्क ने यहां तक दावा किया कि सिनवार भूमिगत गाजा सुरंग में था, जिसे गाजा मेट्रो भी कहा जाता है। गार्जियन की एक रिपोर्ट में पहले भी कहा गया था कि सिनवार गाजा के अंदर एक सुरंग में था, जो पूरी तरह से एक भूमिगत शहर था, वहां उसकी रक्षा के लिए मानव ढालें थीं।

End Of Feed