मगादान में फंसे अपने यात्रियों के लिए खाने-पीने का सामान क्यों भेज रही एयर इंडिया, जानिए वजह

Air India flight in Magadan: एयर लाइन की तरफ से बुधवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया कि 'जरूरी मंजूरी मिलने के बाद दूसरे विमान को करीब एक बजे मुंबई से रवाना किया जाएगा। यह विमान फंसे यात्रियों के लिए खाने-पीने की चीजें एवं अन्य सामग्री लेकर जाएगा।' विमानन कंपनी का कहना है कि मगादान एयरपोर्ट और उसके आस-पास सहूलियत की सुविधाओं का अभाव है।

तकनीकी खराबी के बाद रूसी शहर मगादान में उतरा एयर इंडिया का विमान। -सांकेतिक तस्वीर

Air India flight in Magadan: एयर इंडिया रूस के मगादान में फंसे अपने 216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों के लिए मुंबई से खाने-पीने एवं जरूरत की अन्य सामग्री भेज रही है। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के इस विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे रूस के मगादान एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। मगादान के स्थानीय प्रशासन की मदद से यात्रियों को स्कूलों एवं घरों में ठहराने की व्यवस्था की गई है लेकिन सोशल मीडिया में यात्रियों ने वहां फैली अव्यवस्था की शिकायत की है।

राहत सामग्री लेकर मुंबई से रवाना होगा विमान

एयर लाइन की तरफ से बुधवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया कि 'जरूरी मंजूरी मिलने के बाद दूसरे विमान को करीब एक बजे मुंबई से रवाना किया जाएगा। यह विमान फंसे यात्रियों के लिए खाने-पीने की चीजें एवं अन्य सामग्री लेकर जाएगा।' विमानन कंपनी का कहना है कि मगादान एयरपोर्ट और उसके आस-पास सहूलियत की सुविधाओं का अभाव है। यह शहर रूस के पूर्वी तट पर स्थित है और यह राजधानी मास्को से 10,000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। एयर इंडिया का कहना है कि यात्रियों को स्थानीय होटलों में ठहराने का ईमानदारी पूर्वक प्रयास किया गया। इसके बाद उनके लिए मेकशिफ्ट व्यवस्था की गई है।

विमानन कंपनी ने कहा-हर संभव मदद पहुंचाई

एयर इंडिया ने कहा, 'रूस के सुदूरवर्ती शहर मगादान में विमानन कंपनी का कोई स्टाफ नहीं है। इस असामान्य परिस्थिति में यात्रियों को हर संभव मदद पहुंचाई गई है।' विमानन कंपनी ने आगे कहा कि उसने मगादान से करीब 4,900 किलोमीटर दूर व्लादिवोस्तोक स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास, विदेश मंत्रालय, रूसी एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

End Of Feed