अल-अक्सा मस्जिद को लेकर बार-बार भिड़ क्यों जाते हैं इजरायल-फिलिस्तीन, 5 प्वाइंट्स में समझें पूरा विवाद
Al-Aqsa mosque news: अल-अक्सा मस्जिद यरूशलम के पुराने शहर के बीचो-बीच एक पहाड़ी पर स्थित है। यहूदी इस स्थान को 'हर हा-बईत' अथवा 'टेंपल माउंट' कहते हैं। जबकि मुसलमान इस जगह को 'अल-हराम अल-शरीफ' बुलाते हैं। मुसलमान इस जगह को मक्का और मदीना के बाद इस्लाम की तीसरा सबसे बड़ा पवित्र स्थल मानते हैं। मस्जिद के पूरे परिसर को अल-अक्सा नाम दिया गया है।
अल-अक्सा मस्जिद को लेकर फिर संघर्ष हो गया है।
Al-Aqsa mosque : यरूशलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष एक बार फिर शुरू हो गया। गत बुधवार को इजरायली पुलिस की मस्जिद पर रेड और वहां हुए बवाल के बाद फिलिस्तीन की तरफ से इजरायल पर रॉकेट दागे गए जिसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी एवं अन्य इलाकों में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। रिपोर्टों की मानें तो इजरायल के हवाई हमले लेबनान में भी हुए हैं। बुधवार की मस्जिद वाली घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी जबकि हमास ने अपने बयान में विवाद एवं झड़प के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। बहरहाल, इस संघर्ष के केंद्र बिंदु में अल-अक्सा मस्जिद है। यहां यह समझेंगे कि यह मस्जिद इजरायल और फिलिस्तीन के लिए इतनी महत्वपूर्ण है-
- कहां स्थित है अल-अक्सा मस्जिद?
आज जो अल-अक्सा मस्जिद दिखाई देती है, वह कई तरह के बदलावों से गुजरी है। इसमें समय-समय पर मरम्मत एवं जरूरत के हिसाम से निर्माण का कार्य हुआ है। शुरुआत में इसका निर्माण लकड़ी से हुआ था। इसके कुछ सालों बाद उमय्यद खिलाफत के पांचवें उत्तराधिकारी अब्द अल-मलिक ने इस मस्जिद का निर्माण पत्थरों से कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
अभी से शुरू होता है अमेरिका का स्वर्ण युग...जानिए ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
बांग्लादेश से आया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कैसे बन गया बिजॉय दास, सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की पूरी कहानी
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited