ईरान से जंग के बीच इजराइल ने क्यों लगा दिया UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर बैन, पांच प्वाइंट में समझिए

ईरान, इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है। उधर इजराइल इस हमलों की जवाब देने की तैयारी में हैं। इजराइल एक और हमास को गाजा में खत्म करने में जुटा है, तो दूसरी ओर वो लेबनान भी हिज्बुल्लाह को खत्म करने के लिए घुस चुका है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर इजराइल ने लगाया बैन

मुख्य बातें
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव से इजराइल खफा
  • देश में एंट्री पर ही लगा दिया बैन
  • ईरान का सपोर्ट करने का लगाया आरोप

ईरान-हिज्बुल्लाह से जंग के बीच इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र संघ को ही लपेट लिया है। इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजराइल में घुसने पर पाबंदी लग दी है। एंटोनियो गुटेरेस को इजराइल ने बैन कर दिया है। इजराइल ने गुटेरेस पर कई गंभीर आरोप लगाया है। आइए समझते हैं कि आखिर एंटोनियो गुटेरेस को इजराइल ने क्यों बैन किया।

पांच प्वाइंट में समझिए क्यों इजराइल ने लिया बैन का फैसला

  1. दरअसल गुटेरेस इजराइल की कई बार सीधी आलोचना कर चुके हैं। चाहे वो गाजा पट्टी में इजराइल का एक्शन हो या फिर लेबनान पर हमला। गुटरेस कई बार इजराइल को असहज कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ में इजराइल के खिलाफ प्रस्ताव भी पास हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को इजरायल से बाहर रखना इजरायल और गुटेरेस के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को और बढ़ाने वाला है। गुटेरेस ने इजरायल की ओर से नाराजगी भरी प्रतिक्रिया तब पैदा की जब उन्होंने कहा कि हमास का 7 अक्टूबर का हमला "अचानक नहीं हुआ" और उन्होंने गाजा में इजरायली सेना द्वारा नागरिकों की हत्या की बार-बार निंदा की।
  2. इजराइल लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ विवाद में रहा है। हालांकि, यह संबंध तब से एक नए निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं, जब से इजराइल ने गाजा में अपना एक्शन शुरू किया है।
  3. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गाजा में इजराइली एक्शन को लेकर कहा था कि गाजा में हम जिस स्तर की पीड़ा देख रहे हैं, वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में मेरे कार्यकाल में अभूतपूर्व है। मैंने गाजा में पिछले कुछ महीनों में जिस स्तर की मौत और विनाश देखा है, वह मैंने पहले कभी नहीं देखा।”
  4. पिछले महीने के अंत में जब युद्ध लेबनान तक फैल गया और इजराइल ने अपना मुख्य ध्यान हिजबुल्लाह पर केंद्रित कर लिया, तो गुटेरेस ने कहा कि वह बढ़ती स्थिति और “बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने” से “गंभीर रूप से चिंतित” हैं। पिछले शुक्रवार को इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद गुटेरेस ने सभी पक्षों से “युद्ध के कगार से पीछे हटने” की मांग की थी और कहा था कि क्षेत्र “पूर्ण युद्ध” बर्दाश्त नहीं कर सकता।
  5. ईरान के इजराइल पर हमले के बाद गुटेरेस ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर “मध्य पूर्व संघर्ष के विस्तार” की निंदा की और युद्ध विराम का आह्वान किया, लेकिन ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलों से बमबारी का कोई प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं किया।
End Of Feed