क्या है प्रोजेक्ट 2025? कमला हैरिस ने जैसे ही लिया नाम, बैकफुट पर आ गए ट्रंप, बोले-मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं

What is Project 2025: आखिर प्रोजेक्ट 2025 क्या है, जिसका नाम सुनते ही, डिबेट में आक्रामक रहने वाले ट्रंप बैकफुट पर आ गए। बताया जा रहा है कि इसे वाशिंगटन के सबसे प्रभावी दक्षिणपंथी संस्था द हेरिटेज फाउंडेशन ने तैयार किया है। इसे तैयार करने में ट्रंप प्रशासन में शीर्ष पदों पर सेवा दे चुके लोग शामिल रहे हैं।

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव।

मुख्य बातें
  • अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट को 10 सितंबर को हुई
  • फिलाडेल्फिया में एबीसी चैनल पर ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुआ मुकाबला
  • डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला के सवालों पर बैकफुट पर आ गए डोनाल्ड ट्रंप

Project 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट मंगलवार को फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज चैनल पर हुई। करीब डेढ़ घंटे की इस बहस को करीब 67.1 मिलियन लोगों ने देखा। राष्ट्रपति बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और रेस में कमला हैरिस के आने के बाद इस डिबेट को लेकर लोगों में उत्सुकता काफी बढ़ गई थी। पिछला प्रेसिडेंशियल डिबेट 27 जून को ट्रंप और बाइडेन के बीच हुआ था। इस डिबेट में बाइडेन लड़खड़ा गए थे और ट्रंप उन पर भारी पड़े थे। इसके बाद बाइडेन की रेटिंग लगातार गिरती जा रही थी, इसे देखते हुए डेमोक्रेट पार्टी ने बाइडेन की जगह कमला को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

ट्रंप पर भारी पड़ीं कमला

उम्मीदवार बनने के बाद कमला की लोकप्रियता रेटिंग में तेजी से इजाफा हुआ। रेटिंग में वह ट्रंप के आस-पास आ गईं। यह बहस इस मामले में भी खास थी क्योंकि लोग यह देखना चाहते थे कि बहस में ट्रंप का सामना वह मजबूती से कर पाती हैं या उनका भी हश्र बाइडेन जैसा होगा। लेकिन इस बहस के बाद यही कहा जा रहा है कि कमला ट्रंप पर भारी पड़ीं। उनके सवालों और दलीलों से ट्रंप बैकफुट पर आ गए और कई बार उन्हें अपना बचाव करना पड़ा। जानकार मान रहे हैं कि इस डिबेट के बाद ट्रंप पर कमला की बढ़त बननी तय है।

कई मुद्दों पर ट्रंप को देनी पड़ी सफाई

इस बहस में अर्थव्यवस्था, इमिग्रेशन, अबॉर्शन, टैक्स, हेल्थ, यूक्रेन-रूस युद्ध, इजरायल-हमास युद्ध, विदेश नीति, घरेलू और अंतरराष्ट्रयी मुद्दों पर दोनों नेताओं ने अपनी राय और आगे की योजना रखी। अर्थव्यवस्था, युद्ध, इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर ट्रंप ज्यादा मुखर और कमला पर हावी दिखे तो 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमलों, अबॉर्शन और 'प्रोजेक्ट 2025' पर ट्रंप को अपना बचाव करना पड़ा। वह बैकफुट पर नजर आए। खासकर, कमला ने जैसे ही 'प्रोजेक्ट 2025' का नाम लिया, ट्रंप में एक तरह की घबराहट नजर आई। 'प्रोजेक्ट 2025' को लेकर कमला ने ट्रंप पर ताबड़तोड़ हमले किए और उन्हें कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की।

End Of Feed