Kamal Nath News: समझिए कहां बिगड़ गया कमलनाथ का 'कमल समीकरण', कहीं सिख दंगा तो नहीं बना कारण?

Kamal Nath News: कमलनाथ पर सिख दंगों के दाग लगे हैं, आरोप लगे हैं। इसे लेकर बीजेपी में कुछ नेता, कमलनाथ की एंट्री पर सहज नहीं थे। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसे लेकर अपना विरोध भी जता दिया।

पीएम मोदी के साथ कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ

Kamal Nath News: कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगनी अब बंद हो गई। पिछले 3-4 दिनों तक इसकी खूब चर्चा रही। कमलनाथ के करीबी तक बीजेपी में उनकी एंट्री का इशारा कर चुके थे। उनके समर्थक विधायक दिल्ली पहुंच चुके थे, बेटे नकुलनाथ अपने सोशल मीडिया से कांग्रेस का लोगो हटा चुके थे, खुद कमलनाथ मीडिया के सामने आए, लेकिन इन अटकलों को सीधे खारिज नहीं किया। दिल्ली में डेरा जमाए रहे और अटकलें लगती रहीं, लेकिन फिर खेल बदलने लगा।

सिख दंगों के आरोपों ने खेल कर दिया?

कमलनाथ पर सिख दंगों के दाग लगे हैं, आरोप लगे हैं। इसे लेकर बीजेपी में कुछ नेता, कमलनाथ की एंट्री पर सहज नहीं थे। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसे लेकर अपना विरोध भी जता दिया। जिसके बाद कहा जाने लगा कि कमलनाथ, बीजेपी में नहीं जाएंगे, नकुलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे और कमलनाथ कांग्रेस में ही रहेंगे। क्योंकि नकुलनाथ को लेकर बीजेपी में कोई विरोध नहीं है।

End Of Feed