चुनाव में कमला से दूर रहे लैटिनो-अश्वेत, युवा वोटर, स्पष्ट एजेंडा भी नहीं पेश कर पाईं डेमोक्रेट उम्मीदवार

US Election Result 2024 : चुनावी रेस से जो बाइडेन के पीछे हट जाने के बाद हैरिस डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनीं। इसके बाद उन्होंने अपना 100 दिन का चुनाव अभियान शुरू किया। अपने अभियान में उन्होंने अबॉर्शन अधिकार, ऊंची कीमतों को कम करने सहित सर्विस क्लास को लुभाने के लिए कई वादे किए।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं डोनाल्ड ट्रंप।

मुख्य बातें
  • अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हुई है जीत
  • डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत मिली है, वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं
  • डेमोक्रेट उम्मीदवार एवं उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की इस चुनाव में हार हुई है

US Election Result 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की हार हुई है। चूंकि चुनाव में उनकी शिकस्त हो गई है तो उनकी हान की वजहें भी तलाशी और बताई जा रही हैं। मतदान के एक दिन पहले तक अमेरिकी मीडिया इस चुनाव का कांटे का टक्कर और उससे पहले कमला को चुनाव जीतता हुआ पेश कर रहा था लेकिन चुनाव नतीजे जब आने शुरू हुए तो यह कथित कांटे की टक्कर कहीं नहीं दिखा। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार को 50.8 प्रतिशत वोट और कमला हैरिस को 47.5 फीसद वोट मिले है। इसे कांटे का टक्कर नहीं कहा जाता। अमेरिकी मीडिया का यह अनुमान गलत साबित हुआ।

चार साल बाद राष्ट्रपति पद पर ट्रंप की फिर वापसी

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज करते हुए चार साल बाद राष्ट्रपति पद पर एक बार फिर वापसी की। अब बात की जा रही है चुनाव प्रचार के दौरान कमला को बढ़त बताने वाले अनुमान आखिर धाराशाही क्यों हो गए। कमला की हार की नुक्ता-चीनी होने लगी है। उनकी हार की वजहें बताई जाने लगी हैं। हैरिस का इस हार पर उनका प्रचार अभियान चलाने वाली टीम को सूझ नहीं रहा है कि वह क्या कहे। टीम ने चुप है। बुधवार को जब चुनाव नतीजे आए तो हैरिस के कम्पेन मैनेजर जेन ओ मैली ने अपने स्टॉफ को भेजे ई-मेल में बस इतना कहा कि यह हार पीड़ादायक है, यह बहुत दुखद है। हार क्यों हुई, इसे समझने में थोड़ा वक्त लगेगा।

End Of Feed