क्या है अल-कादिर ट्रस्ट मामला, जिसमें इमरान खान को कोर्ट से ही उठा ले गई पुलिस; बेल लेने आए थे, जेल पहुंच गए

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर ऐसे तो कई केस चल रहे हैं। पाकिस्तान के कई प्रांतों में उनके खिलाफ मामला दर्ज हैं, लेकिन आज जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है उसे अल-कादिर ट्रस्ट मामला कहते हैं। अल कादिर मामला एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है।

imran khan arrest

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान क्यों हुए गिरफ्तार

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में एक बार फिर से सियासी भूचाल आता दिख रहा है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार हो चुके हैं। उनके समर्थक सड़कों पर उतरे हुए हैं और अपने नेता के समर्थन में बवाल कर रहे हैं। जिस तरह का घटनाक्रम पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में देखने को मिल रहा था, उससे ये तो साफ था कि इमरान खान गिरफ्तार होंगे, लेकिन आज जिस तरह से उनकी गिरफ्तारी हुई है, पाकिस्तानी रेंजर्स ने जैसे इमरान खान को कोर्ट से उठाया है, वो आने वाले कुछ दिनों तक पाकिस्तान में हंगामा मचाता रहेगा।

क्या है वो मामला जिसमें गिरफ्तार हुए इमरान खान

इमरान खान पर ऐसे तो कई केस चल रहे हैं। पाकिस्तान के कई प्रांतों में उनके खिलाफ मामला दर्ज है, लेकिन आज जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है उसे अल-कादिर ट्रस्ट मामला कहते हैं। अल कादिर मामला एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। इसमें करोड़ों की जमीन का खेल है। इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान कथित रूप से अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट में शामिल हैं। दस्तावेजों से पता चलता है कि इमरान खान, बुशरा बीबी, बुखारी और अवान ने झेलम की सोहावा तहसील में 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा' प्रदान करने के लिए 'अल-कादिर विश्वविद्यालय' स्थापित करने के लिए ट्रस्ट का गठन किया था। दस्तावेजों में कहा गया है कि ट्रस्टियों ने रियल एस्टेट कारोबार में शामिल एक निजी कंपनी से दान प्राप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने ट्रस्ट को 458 कनाल, 4 मरला, 58 वर्ग फीट जमीन आवंटित की। कागजी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए, बुशरा बीबी ने मार्च 2019 से प्रभावी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

कहां हुई गड़बड़

आरोप है कि इमरान खान से पीएम पद पर रहते हुए इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये की जमीन दी थी। इसका खुलासा पाकिस्तान के अमीर शख्सों में से एक मलिक रियाज ने किया था। मलिक रियाज से ही ये जमीन ली गई थी। उसका दावा है कि इमरान और उनकी पत्नी ने उन्हें डराकर करोड़ों की जमीन अपने नाम करा ली। इस यूनिवर्सिटी को लेकर इमरान सवालों के घेरे में हैं। 90 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 6 साल में सिर्फ 32 छात्र की पढ़ने आए, कागजों के अनुसार, असलियत क्या है पता नहीं।

इमरान की गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

आज की गिरफ्तारी में इमरान खान के साथ बड़ा खेल हुआ है। इमरान खान बेल लेने पहुंचे थे और जेल पहुंच गए। जियो न्यूज ने मंगलवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) से गिरफ्तार किया है। पीटीआई के अध्यक्ष को आईएचसी के रेंजर्स कर्मियों द्वारा तब गिरफ्तार किया गया जब वो अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे। पीटीआई के चेयरमैन आईएचसी में बायोमेट्रिक के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एनएबी के अधिकारियों के पास गिरफ्तारी वारंट था। खान के वारंट 1 मई को एनएबी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नजीर अहमद बट द्वारा जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार, खान को राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश 1999 की धारा 9ए के तहत गिरफ्तार किया गया है।

खिड़की तोड़ गिरफ्तारी

इस गिरफ्तारी को लेकर जो वीडियो सामने आए हैं, वो काफी हैरान करने वाले हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इमरान खान कोर्ट रूम में हैं, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स कोर्ट की खिड़की तोड़कर अंदर घुसते हैं और इमरान खान को उठा ले जाते हैं। इस दौरान इमरान के वकील को चोट भी आती है। इमरान खान को लगभग घसीटते हुए पाक रेंजर्स गाड़ी में बैठाते हैं और फिर चले जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited