Elvish Yadav Arrested: स्नेक बाइट क्या है? इसका नशा कितना महंगा...पढ़ें वो मामला जिसमें एल्विश यादव हुए गिरफ्तार

Elvish Yadav Arrest News: पार्टियों में स्नेक बाइट का कल्चर बहुत तेजी से जगह बना रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग ड्रग्स के आदी हो चुके हैं और जिनको इसमें मजा नहीं आ रहा वे अब नशे के लिए स्नेक बाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह इस तरह की पार्टियों में नशे के लिए सांपों का जहर उपलब्ध करवाते थे।

एल्विश यादव गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • बीते साल नोएडा पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर।
  • पांच लोगों की इस मामले में पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी।
  • पुलिस ने बरामद किया थाा 20ml सांप का जहर।

Elvish Yadav Arrest News: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बीते साल रेव पार्टी में सांपों की तस्करी से जुड़े मामले में की गई है। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह दिल्ली और गुडगांव की पार्टियों में नशे के लिए सांपों का जहर उपलब्ध करवाते थे और इसके लिए मोटी रकम भी वसूल करते थे। नोएडा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

इनमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। पुलिस ने राहुल नाम के शख्स के पास से 20 ml जहर और 9 जहरीले सांप बरामद किए थे, इनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुही सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। पुलिस ने जहर का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट बीते महीने सामने आई थी। इस रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि वो जहर करैत और कोबरा प्रजाति के सांपों का है। ये प्रजातियां काफी खतरनाक मानी जाती हैं और भारत के चार सबसे खतरनाक सांपों में भी शामिल हैं। आइए जानते हैं स्नेक बाइट क्या होती है? इसका इस्तेमाल नशे के लिए क्यों और कैसे किया जाता है? यह कितनी महंगी होती है...

रेव पार्टी और स्नेक बाइट

भारत में रेव पार्टियों पर प्रतिबंध है। रेव पार्टियों का मतलब है कि ऐसी पार्टी जहां हर गैर कानूनी चीज का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता हो। अफीम, चरस, गांजा से लेकर महंगे से महंग ड्रग्स इन पार्टियों में यूज होते हैं। हालांकि, इन पार्टियों में स्नेक बाइट का कल्चर बहुत तेजी से जगह बना रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग ड्रग्स के आदी हो चुके हैं और जिनको इसमें मजा नहीं आ रहा वे अब नशे के लिए स्नेक बाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed