क्या अब दारा सिंह चौहान बनेंगे मंत्री? नामंकन में सीएम योगी की मौजूदगी के मायने समझिए

Dara Singh Chauhan: दारा सिंह चौहान ने सीएम योगी की उपस्थिति में नामंकन दाखिल कर दिया है। कहीं न कहीं ये इस ओर इशारा कर रहा है कि एक बार फिर से वो योगी सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का ये दांव कितना सफल होगा, आपको सियासी गुणा-गणित समझाते हैं।

दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन।

UP Politics News: राजनीति की कौन कब बेवफा हो जाए और किसकी किस्मत कब चमक जाए, इसका अंदाजा लगा पाना बिल्कुल वैसा ही है, जैसे रेत के भंडार में सुई को ढूंढना। घोसी विधानसभा उपचुनाव में जब दारा सिंह को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, तो उस वक्त वो खुद को कोस रहे होंगे। हालांकि अब उनकी किस्मत पलटने वाली है। सीएम योगी की उपस्थिति में उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए नामंकन दाखिल किया है।

दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल कि‍या। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। बता दें, डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर पहले मतदान 29 जनवरी को होना था। लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी क‍िया था। अब 30 जनवरी को उपचुनाव होगा। वहीं नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। डॉ. शर्मा की एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

क्या अब दारा सिंह चौहान बनेंगे मंत्री?

लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां हर तरह के सियासी गुणा-गणित में जुटी हुई है। भाजपा भी किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। चौहान वोटबैंक को देखते हुए दारा सिंह चौहान को अगर योगी सरकार में मंत्री पद मिल जाए, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

End Of Feed