क्या जेल से बाहर आते ही फिर CM की कुर्सी संभालेंगे हेमंत सोरेन? 3 अहम सियासी पहलुओं को समझिए

Jharkhand Politics: झारखंड की सियासत में किस ओर करवट लेगी, इसे लेकर तमाम कयासों का सिलसिला जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या जेल से बाहर आते ही क्या वो एक बार फिर से सीएम की कुर्सी संभालेंगे? आपको हर पहलुओं को समझना चाहिए।

झारखंड में क्या होगा?

Hemant Soren Plan for Jharkhand: क्या हेमंत सोरेन दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जनानत मिल गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने सोरेन को बधाई देने के साथ-साथ खुशी जाहिर की है। अब सवाल यही है कि क्या वो जेल से बाहर आने के बाद वो अपने पहले कदम के तौर पर चंपई सोरेन को रिप्लेस करेंगे? राजनीतिक विशेषज्ञों की इसे लेकर क्या राय है, क्या वो ऐसा कर सकते हैं या फिर सोरेन ये कदम उठाने से बचना पसंद करेंगे। इस लेख में आपको इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब देते हैं।

क्या चंपई सोरेन को रिप्लेस करेंगे हेमंत सोरेन?

सूबे के सियासी हालात इस बात की गवाही दे रहे हैं कि जेल से बाहर आने के बाद भी हेंमत अभी सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। वैसे तो इसकी कई ठोस वजह हैं, लेकिन तीन ऐसे मुख्य पहलू हैं जो इस बार को और पुख्ता करती है कि फिलहाल सोरेन मुख्यमंत्री पद संभालने के बारे में जरा भी विचार नहीं करेंगे। आपको उन तीनों पहलुओं से रूबरू करवाते हैं।

1). अगर सीएम बने हेमंत सोरेन तो चंपई का क्या होगा?

झारखंड की सियासत में शिबू सोरेन की अहमियत को कोई भी नहीं नकार सकता है। जेएमएम में शिबू सोरेन के बाद चंपई सोरेन ही सबसे वरिष्ठ नेता हैं। यही वजह है कि जेल जाने से पहले हेमंत ने उनके कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया था। अब वो सीएम हैं, तो कुर्सी खाली कराकर उस पर हेमंत का दोबारा बैठना कहीं न कहीं आपनी मनमुटाव को तूल दे सकता है। सवाल ये भी है कि यदि हेमंत सोरेन दोबारा सीएम बनते हैं तो सीएम चंपई का क्या होगा, उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी? सीएम पद से डिमोशन करके उन्हें आखिर ऐसी कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कहीं न कहीं ये एक बड़ी चिंता बन सकती है।

End Of Feed