नीतीश के चक्रव्यूह में फंस गए लालू-तेजस्वी? विधानसभा भंग कर सकते हैं बिहार सीएम, अमित शाह भी हुए एक्टिव

अटकलें हैं कि नीतीश कुमार इस बार पलटी मारने के साथ-साथ विधानसभा भी भंग कर सकते हैं। ताकि जोड़ तोड़ की राजनीति न हो सके। विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद, खेला कर सकती है।

नीतीश कुमार फिर मार सकते हैं पलटी

ऐसा लग रहा है कि बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेने वाली है। सीएम बनने और नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी बनने का ख्वाब देख रहे तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगने वाला है। बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मारकर, बीजेपी के साथ जाने वाले हैं।

नीतीश का चक्रव्यूह

बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से चक्रव्यूह रच दिया है, जिसमें राजद और कांग्रेस फंसने वाली है। जिस नीतीश ने इंडिया गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण निभाई। छोटी पार्टियों को एकजुट किया, कांग्रेस को सपना दिखाया कि बीजेपी को 2024 में हराया जा सकता है, वही नीतीश अब फिर से पलटी मारकर बीजेपी के पास जाने वाले हैं। ऐसी अटकलें जारी है। अटकलें तो काफी समय थी, लेकिन जब नीतीश को इंडिया गठबंधन में संयोजक का पद नहीं मिला और ये पद लालू यादव के पास जाने लगा, बिहार में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी, तो नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी की ओर बढ़ने लगे। राजद से सहानुभूति रखने वाले ललन सिंह को हटाकर खुद जदयू अध्यक्ष बने, अपने करीबी नेताओं को जदयू में नियुक्त किया और फिर राजद के साथ खटपट की खबरें आने लगीं।

End Of Feed