क्या आनंद मोहन की रिहाई से नीतीश और महागठबंधन को होगा फायदा, बाहुबली में कितना दम?

इसे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीतीश कुमार का बड़ा दांव माना जा रहा है। 2024 में उनका मुकाबला सीधे बीजेपी और पीएम मोदी से है।

क्या आनंद मोहन की रिहाई से महागठबंधन को होगा फायदा

Anand Mohan Released: बिहार की सियासत इन दिनों गर्म है। विधानसभा चुनाव से पहले ही यहां सियासी गलियारों में हलचलें बढ़ गई हैं। मामला बाहुबली आनंद मोहन से जुड़ा हुआ है। 1994 में गोपालगंज के जिलाधिकारी जी कृष्णैया की मॉब लिंचिंग मामले में जेल में बंद आनंद मोहन को रिहाई मिल गई। आज ही उन्हें सहरसा जेल से रिहा किया गया है। आनंद मोहन की रिहाई के लिए नीतीश सरकार ने नियमों में बदलाव कराया जिसके बाद ये बाहुबली आजाद हो गया है।

नीतीश को होगा कितना फायदा

इसे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीतीश कुमार का बड़ा दांव माना जा रहा है। 2024 में उनका मुकाबला सीधे बीजेपी और पीएम मोदी से है। आनंद मोहन की राजपूत वोटों पर पकड़ मानी जाती है। इसका सीधा फायदा नीतीश और महागठबंधन को होगा। लेकिन विरोध भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे मे क्या नीतीश का ये दांव कारगर साबित होगा। कितना फायदा होगा महागठबंधन को, कहीं उनका दांव उल्टा तो नहीं पड़ जाएगा, समझने की कोशिश करते हैं।

End Of Feed