वंदे भारत-वाटर मेट्रो की सौगात, पादरियों से मुलाकात, समझिए बीजेपी का केरल प्लान

न सिर्फ 2024 चुनाव, बल्कि 2026 के केरल विधानसभा चुनाव पर भी BJP की नजर लगी है। क्या यहां मोदी-शाह की नई रणनीति काम आएगी, समझने की कोशिश करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल दौरा

PM Modi Kerala Visti: सुदूर दक्षिणी राज्य केरल भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण राज्य रहा है। लंबे समय से बीजेपी यहां पैर जमाने की कोशिश में लगी है। लेकिन उसकी कोशिशें कभी सिरे चढ़ती नजर नई आई है। लेकिन अब केंद्र सरकार की नीतियों और मोदी-शाह की रणनीति के जरिए बीजेपी आगामी चुनावों में यहां बड़ी कामयाबी हासिल करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। न सिर्फ 2024 चुनाव, बल्कि 2026 के केरल विधानसभा चुनाव पर भी उसकी नजर लगी है। क्या यहां मोदी-शाह की नई रणनीति काम आएगी, समझने की कोशिश करते हैं।

केरल को बड़ी-बड़ी सौगातें

सियासी मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल दौरा बेहद अहम है। वह केरल को बड़ी-बड़ी सौगातें देकर विकास की नई लकीर खींच रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ केरल में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है बल्कि, देश की पहली वाटर मेट्रो भी यहां से चलाई जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस और वाटर मेट्रो की सौगात के अलावा केरल को कई और सौगातें भी वह दे रहे हैं। तिरुवनंतपुरम में पहले डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखना इसी सिलसिले का हिस्सा है। मोदी का संदेश साफ है, विकास के जरिए केरल के लोगों का दिल जीता जाए।

End Of Feed