राहुल गांधी कराएंगे जातीय जनगणना! सड़क से लेकर संसद तक क्यों मचा संग्राम; 10 पॉइंट में समझें सारा विवाद

Caste Census: मोदी सरकार 3.0 में विपक्ष काफी मजबूत है, लेकिन इस बार उसने सड़क से लेकर संसद तक कई ज्वलंतशील मुद्दों को जमकर भुनाया है। इनमें से एक जातीय जनगणना भी है, जिसे विपक्षी नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भी उछाला। आपको इस पर छिड़े बवाल से जुड़ी अहम बातें समझाते हैं।

जातीय जनगणना पर छिड़ा सारा विवाद समझिए।

Jati Janganana Controversy in 10 Points: बिहार में जाति आधारित जनगणना हुई, जिसके बाद से विपक्षी दलों ने देशभर में जातीय जनगणना (Caste Census) कराने की मांग तेज कर दी। अब राहुल गांधी ने दावा किया है कि वो जातिगत गणना कराएंगे। सड़क से संसद तक जातिगत जनगणना के मुद्दे पर हंगामा बरप रहा है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और जातीय जनगणना करवाने के लिए लगातार लोकसभा में जोरदार हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं। आपको विवाद से जुड़े 10 अहम पॉइंट आपको इस लेख में समझाते हैं।

1). जातीय जनगणना की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सांसद जातीय जनगणना करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं। हंगामा और नारेबाजी का सिलसिला जारी है। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही में बाधाएं आ रही हैं। विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा वेल में आकर तख्तियां लहराया। विपक्षी सांसद लगातार सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे, जातीय जनगणना की मांग करते रहे और माफी मांगने की भी मांग करते रहे। विपक्षी सांसदों के हंगामे पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सुबह शाम जाति की बात करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस यहां जाति पूछने पर सवाल खड़ा करना चाहते हैं।

जातीय जनगणना।

2). संसद में हंगामे के बीच राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को तोड़ने के लिए सबसे पहले सेना के खिलाफ बयानबाज़ी की और सेना का मनोबल कमजोर करने का प्रयास किया। कांग्रेस ने भारत के लोकतंत्र को खत्म करने के लिए काम किया है। ये देश में हिंसा भड़काने और अराजकता फैलाने के लिए उकसाते हैं। देश को कमजोर करने के लिए काम करते हैं और सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी डिस्टर्ब करती है। किरेन रिजिजू ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों के हंगामे और रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार सदन के नियम से चलेगी। बीएसी की बैठक में जो तय हुआ था, कांग्रेस उसका भी उल्लंघन कर रही है।

End Of Feed