क्या केवल मंदिर जाने से खत्म होगी हिंदुओं की पीड़ा? मोहम्मद यूसुफ ने नहीं निभाया 'राजधर्म'

Attacks on Hindus in Bangladesh : बांग्लादेश में मंगलवार को भी हिंदुओं ने प्रदर्शन किया। हिंसा के खिलाफ हिंदुओं में बढ़े आक्रोश के बाद मोहम्मद यूनुस हरकत में आए और वे ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे और हिंदुओं से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। सवाल मोहम्मद यूनुस से है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले।

मुख्य बातें
  • गत पांच अगस्त को शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया
  • बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्तियों को नुकसान पहुचाया गया
  • रिपोर्टों में कहा गया है कि हिंदुओं पर 200 से ज्याद हमले हुए
Attacks on Hindus in Bangladesh : बांग्लादेश में पांच अगस्त के बाद हिंदुओं पर जिस तरह से हमले हुए, उनकी हत्या हुई और उनकी संपत्तियों एवं मदिरों को जिस तरह से निशाना बनाया गया, उससे साफ जाहिर है कि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जरा भी गंभीर नहीं है। ऐसा लगता है कि उपद्रवियों और कट्टरपंथियों को हिंसा के लिए खुली छूट मिली गई। कई रिपोर्टें ऐसे भी हैं जिनमें कहा गया है कि उपद्रवियों को देखकर बांग्लादेश की पुलिस भाग खड़ी हुई।

200 से ज्यादा टार्गेटेड हमले

हिंदुओं पर हमले में तेजी पांच अगस्त से आई। इसी दिन शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर और जान बचाकर भारत पहुंचीं। इसके बाद बांग्लादेश के गांवों से लेकर शहरों तक हिंदुओं पर हमलों की बाढ़ सी आ गई। रिपोर्टों में कहा गया है कि पांच अगस्त के बाद हिंदुओं पर 200 से ज्यादा टार्गेटेड हमले हुए हैं। इन हमलों में पांच हिंदुओं की जान गई। ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है। यही नहीं हिंदू महिलाओं और लड़कियों का उत्पीड़न किए जाने की भी रिपोर्टें हैं।
End Of Feed