सर्दियों में दिल्ली को वायु प्रदूषण से बचाने का एक्शन प्लान तैयार, 10 प्वाइंट में समझिए क्या-क्या होंगे इंतजाम

शीतकालीन कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए गोपाल राय ने कहा, इस वर्ष हमारा विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी।

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में शीतकालीन योजना तैयार

मुख्य बातें
  • दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की
  • इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी, धूल-रोधी अभियान शामिल
  • इस योजना का विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें', बुधवार से ही इस पर काम शुरू

Winter action Plan For Delhi: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की। इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी, धूल-रोधी अभियान, कार्य बलों का गठन, सड़कों की सफाई करने वाली मशीन और 200 मोबाइल ‘एंटी-स्मॉग गन’ की तैनाती सहित कई उपाय शामिल हैं। इस योजना का विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें'। शीतकालीन कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए गोपाल राय ने कहा, इस वर्ष हमारा विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी।

इन प्वाइंट्स में समझिए कि इस कार्ययोजना में क्या-क्या है

  • कार्ययोजना के मुख्य बिंदुओं में प्रदूषण वाले स्थानों की ड्रोन से निगरानी, विशेष कार्यबल का गठन, धूल रोधी अभियान, सड़कों की सफाई और पानी का छिड़काव, उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार, जागरूकता अभियान, पराली जलाने की रोकथाम आदि शामिल हैं।
  • प्रदूषण वाले स्थानों पर ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। प्रदूषण के स्तर पर निगरानी रखने और शहर भर में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए छह सदस्यीय एक विशेष कार्यबल का गठन किया गया है। कार्य बल के सदस्यों में परिवहन विभाग, पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और यातायात पुलिस के प्रतिनिधि शामिल हैं।
End Of Feed