गाजा में सीजफायर हुए बगैर कितना कारगर होगा इजरायल-हिज्बुल्ला के बीच शांति समझौता

Israel Lebanon Ceasefire : सवाल यह है कि इजरायल और हमास के बीच बिना युद्ध बंद हुए क्या इस क्षेत्र में शांति आ पाएगी। हमें यह याद रखना होगा कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर भीषण हमला और करीब 1200 लोगों का नरसंहार किया। इसके अगले दिन यानी आठ अक्टूबर को बिना किसी उकसावे के हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागने शुरू कर दिए।

इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच हुआ सीजफायर।

Israel Lebanon Ceasefire : इजरायल और लेबनान के मिलिशिया समूह हिज्बुल्ला के बीच सीजफायर हो गया है। इस सीजफायर के तहत अगले 60 दिनों तक कोई पक्ष एक दूसरे पर हमला नहीं करेगा। इस दौरान दक्षिणी लेबनान से इजरायल अपने सैनिक वापस बुलाएगा और हिज्बुल्ला उत्तरी इजरायल में हमले नहीं करेगा। यह सीजफायर अमेरिका और फ्रांस की कोशिशों का नतीजा है। कहा जा रहा है कि इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच हुए इस समझौते के बाद इलाके में शांति आएगी। इस समझौते के बाद मध्य पूर्व में युद्ध का एक मोर्चा फिलहाल बंद हो गया है। यह अच्छी खबर है। दक्षिणी लेबनान और उत्तरी इजरायल के लोग खुश हैं, संघर्ष और युद्ध के चलते जो लोग अपने घरों से बेदखल हुए थे और बीते करीब 14 महीनों से शरणार्थी की तरह जिंदगी गुजार रहे थे, वे आपस अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं।

हमास के हमलों में मारे गए 1200 इजरायली

लेकिन सवाल यह है कि इजरायल और हमास के बीच बिना युद्ध बंद हुए क्या इस क्षेत्र में शांति आ पाएगी। हमें यह याद रखना होगा कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर भीषण हमला और करीब 1200 लोगों का नरसंहार किया। इसके अगले दिन यानी आठ अक्टूबर को बिना किसी उकसावे के हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागने शुरू कर दिए। हिज्बुल्ला के लगातार हमलों की वजह से उत्तरी इजरायल से करीब 60 हजार नागरिकों को इजरायल में ही सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ी। तब से इजरायल फिलिस्तीन में हमास और लेबनान में हिज्बुल्ला से लड़ता आया है।

End Of Feed