आलू 50 हजार रुपए किलो, आम 2 लाख 70 हजार रुपए किलो, चौंक गए न आप, जानिए कहां बिक रहा है इतना महंगा

World most expensive potato and mango : दुनिया के सबसे महंगे आलू और काम की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे। यही नहीं विश्वास नहीं करेंगे। पर यह सच है। 1 किलो आलू 50 हजार रुपए में बिक रहा है। जबकि आम आम 2 लाख 70 हजार रुपये किलो बिक रहा है।

World most expensive potato and mango : न्यूज की पाठशाला में अब दुनिया के सबसे महंगे आलू का चैप्टर, जिसमें आज हम बताने जा रहे हैं कि 1 किलो आलू 50 हजार रुपए में कहां बिक रहा है? इसके अलावा करीब 3 लाख रुपए किलो का आम कैसा होता है! और ऐसे महंगे आइटम भी दिखाऊंगा जिन्हें देखकर सब सस्ता लगने लगता है! पाठशाला में अब उस आलू का चैप्टर, जिसकी कीमत सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसा आलू जिसके एक किलो की कीमत में चार लोगों के परिवार का पूरे साल का राशन आ जाएगा। इस आलू के बारे में सुनकर आज आपके मन में आलू की इज्जत बहुत बढ़ जाएगी।

आलू को राजा जैसा सम्मान

भारत में आलू को सब्जियों का राजा माना जाता है लेकिन आजकल भारत में इस 'राजा' की कीमत 10 रुपये किलो चल रही है। अब बताइये जिस आलू को राजा जैसा सम्मान दे रखा हो। वो क्या 10 रुपये किलो हो सकता है, अरे भाई उसकी कीमत तो और ज्यादा होनी चाहिए। इसलिए आज मैं जिस आलू की बात कर रहा हूं। उसे वास्तव में 'राजाजी' कहना चाहिए क्योंकि उसकी कीमत 100-200-500 या 1000 रुपये किलो नहीं बल्कि पूरे 50000 हज़ार रुपये किलो है, सही सुना आपने 50 हज़ार रुपये किलो...आप में से बहुत से लोगों को भरोसा नहीं हो रहा होगा कि दुनिया में ऐसा भी आलू है जो 50 हज़ार रुपये किलो बिक रहा है भाई, और लोग भी बड़े शौक से इसे खरीदते हैं और इसकी सब्जी बनाकर बड़े स्वाद के साथ खाते हैं।

यह आलू दिखने में द्भुत नहीं है

अच्छा दिखने में ये कोई बहुत अद्भुत नहीं है, इस पर कोई ताज नहीं लगा हैं, ये कोई बहुत बड़े या अलग साइज का भी नहीं है। ये बिल्कुल 10 रुपये किलो वाले सामान्य आलू की तरह ही दिखता है लेकिन बॉस इसका स्वाद नॉर्मल आलू के स्वाद से बहुत अलग है, इसमें तीन अलग-अलग तरह का स्वाद आता हैं, उसके बारे में बताऊंगा लेकिन उससे पहले इसका नाम बताता देता हूं।
End Of Feed