Pakistan: 44 साल पहले जुल्फिकार अली भुट्टो को हुई थी फांसी, आज इमरान खान की जिंदगी खतरे में

ये जुल्फिकार अली भुट्टो ही थे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर घोषणा की थी कि वे भारत के खिलाफ 1,000 साल तक युद्ध लड़ेंगे, रक्षा के लिए युद्ध करेंगे। लेकिन उनका दुखद अंत हुआ।

जुल्फिकार अली भुट्टो को 1979 में दी गई थी फांसी

Zulfikar Ali Bhutto Hanging Explained: आज पाकिस्तान हिंसा की आग में जल रहा है। पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हिंसा का दौर शुरू हो गया है। उनकी पार्टी पीटीआई और उनके समर्थक आशंका जता रहे हैं कि इमरान की हत्या हो सकती है। पाकिस्तान में इस तरह की अराजक स्थिति नई बात नहीं है। यहां सेना और आईएसआई से टकराने वाले हर बड़े नेता का यही हाल होता है। जानिए जुल्फिकार अली भुट्टो की कहानी।

44 साल पहले भुट्टो को हुई थी फांसी

आज से ठीक 44 साल पहले 4 अप्रैल 1979 के दिन पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को सैन्य तानाशाह जिया उल हक ने फांसी पर लटका दिया था। ये वहीं तानाशाह था जिसे भुट्टो ने सीनियर सैन्य अधिकारियों को नजरअंदाज कर सेना प्रमुख बनाया था। भुट्टो के जीवन का बहुत ही दुखद अंत हुआ था। जिस जिया उल हक पर उन्हें इतना भरोसा था, उसी ने भुट्टो को काल कोठरी में डाल दिया फिर जान ही ले ली। भारत के खिलाफ बड़े-बड़े दावे करने वाले भुट्टो का अंत दर्दनाक रहा।

End Of Feed