दुनिया भर में इस मानसिक रोग से पीड़ित हैं 28 करोड़ लोग, 34% ऑफिस में होते हैं इसका शिकार- ये आंकड़े हैं बहुत खतरनाक
28 Crore People In The World Dealing With Depression: विश्वभर में लोगों के बीच डिप्रेशन की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। यह एक गंभीर मानसिक रोग है, जिसका अगर समय रहते उपचार न मिल पाए, तो यह स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है। यहां जानें इससे कैसे डील कर सकते हैं।
28 Crore People In The World Dealing With Depression
28 Crore People In The World Dealing With Depression: आजकल लोगों में मानसिक स्थितियां बहुत आम हो गई हैं। लोग आए दिन तनाव, उदासी और एंग्जायटी जैसी स्थितियों का सामना करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया भर में डिप्रेशन के मामले भी काफी तेजी से फैल रहे हैं। डिप्रेशन एक गंभीर मानसिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति के मन में तरह-तरह की नकारात्मक विचार आने लगते हैं। व्यक्ति बहुत अधिक सोचता है। उसके मन में आत्महत्या जैसे विचार भी आते है। अगर समय रहते इसके लिए इलाज न लिया जाए तो यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि दुनियाभर में करोड़ों लोग डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। एक नए अध्ययन में यह भी सामने आया है कि वर्कप्लेस पर भी लोग इसकी चपेट में काफी अधिक आते हैं। अध्ययन में जो आंकड़े सामने आए हैं वह काफी चौंका देने वाले हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....
दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा डिप्रेशन
द कॉन्फ्रेंस बोर्ड के एक शोध में यह बात पता चली है कि दुनिया भर में डिप्रेशन तेजी से फैल रहा है। शोध में पाया गया है कि दुनियाभर में लगभग 28 करोड़ लोग डिप्रेशन से पीड़ित हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि आखिर स्थिति का विस्तार कितना तेजी से हो रहा है। ऐसे में इसका समय रहते निदान और उपचार बहुत आवश्यक है।
Benefits Of Saunf For Weight Loss
वर्कप्लेस पर लोग हो रहे डिप्रेशन का शिकार
द कॉन्फ्रेंस बोर्ड की मानें तो सिर्फ अमेरिका में लगभग 34% कर्मचारी डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। वर्कप्लेस या ऑफिस पर डिप्रेशन के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं। बहुत से लोग वर्कप्लेस पर डिप्रेशन का सामना करते हैं, लेकिन उन्हें कभी इसका पता ही नहीं चल पाता है। अधिकांश लोगों को तब तक पता नहीं चलता जब तक कि डिप्रेशन अधिक गंभीर नहीं हो जाता है। ऐसे में कई बार उन्हें समय रहते उपचार न मिलने की वजह से काफी नुकसान पहुंच चुका होता है।
Homemade Drink For Weight Loss
वर्कप्लेस पर डिप्रेशन का पता कैसे लगाएं?
अगर कोई व्यक्ति वर्कप्लेस पर डिप्रेशन का सामना करता है, तो ऐसे में वह कई तरह की स्थितियों का सामना करता है, जिसे आमतौर पर डिप्रेशन के संकेत या लक्षणों के रूप में देखा जा सकता है। अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान लिया जाता है, तो किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बचा जा सकता है। साथ ही, समय इसके लिए उपचार भी लिया जा सकता है।
वर्कप्लेस पर डिप्रेशन के लक्षण - Symptoms Of Depression At Workplace In Hindi
ऑफिस में लोगों से दूरी बनाना, बहुत कम घुलना-मिलना
काफी अकेलापन महसूस होना
प्रोडक्टिविटी कम होना
काम को टालना समय पर न करना
काम में मन न लगना
कार्य क्षमता, फोकस कम होना
लगातार बिना ब्रेक के काम करना
कब जाएं डॉक्टर के पास?
अगर कोई व्यक्ति पिछले कुछ समय से ऑफिस में इस तरह की स्थितियों से जूझ रहा है, तो ऐसे में उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इससे आप किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बच सकते हैं। इससे समय रहते डिप्रेशन का इलाज भी संभव है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited