देश में कुपोषण के शिकार मिले 3 करोड़ से ज्यादा बच्चे, बच्चों को भरपूर पोषण देने के लिए फॉलो करें ये हेल्दी डाइट प्लान

Malnutrition in India : हमारे खाने का मतलब सिर्फ पेट भरना नहीं होना चाहिए, बल्कि इससे हमें भरपूर मात्रा में पोषण भी होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको एक ऐसी रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बताया गया कि देश में लगभग 3 करोड़ बच्चों में कुपोषण की समस्या सामने आई है। आइए जानते हैं बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जाए।

kuposan in india
भारत को देसी खाने पीने वालों का देश कहा जाता है। लेकिन आज बदलते परिवेश में खाने पान के शौकीन हमारे भारत में कुपोषण एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हाल ही में आए कुछ आंकड़ों के मुताबिक भारत की कुल आबादी का लगभग 16% लोग कुपोषण के शिकार हैं। वहीं ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मुताबिक भारत को कुल 125 देशों की सूची में 111 वें स्थान पर रखा गया है। इस इंडेक्स के रेटिंग से आप समझ सकते हैं, कि भारत में क्यों कुपोषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि भारत में 5 साल से कम उम्र के लगभग 3 करोड़ बच्चों में कुपोषण की समस्या देखी गई है। जो एक गंभीर स्थिति को दिखाता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए कैसी हो उनकी डाइट?

कुपोषण के बचने के आसान उपाय

कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि आपको बच्चों की डाइट में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, और विटामिन से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए। इसके लिए आप मिल्क प्रोडक्ट्स सीजनल फल और सब्जियां बच्चों को जरूर खिलाएं।
आप हमेशा ध्यान रखें कि बच्चों को दिन में कम से कम 3 बार खाना खिलाना बहुत जरूरी है। हालांकि कम कम खिलाएं लेकिन 3-4 बार खाना खिलाना बहुत जरूरी है।
End Of Feed