घर के आंगन में लगा लें ये पौधे, बीमार पड़ने पर करेंगे देसी दवा का काम, डॉक्टर के पास जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

पौधों के औषधीय गुणों के में तो सभी जानते हैं और इसकी वजह से होने वाले ढेर सारे फायदों को भी, लेकिन सबको घर पर लगाना संभव नहीं है। हम आपको ऐसे चार औषधीय गुणों वाले पौधों के बारे में बताएंगे जो आपको लाभ पहुंचाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में...

medicinal ayurvedic plants for home garden

आयुर्वेद दुनिया की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धतियों में से एक है और इसमें दवाइयों का अधिकतर स्रोत पौधे ही होते हैं। ऐसे सैकड़ों आयुर्वेदिक पौधे हैं जो आपको कई तरह की बीमारियों से राहत से दे सकते हैं। सामान्य बीमारियों के घरेलू नुस्खों में भी इन्हीं पौधों का इस्तेमाल होता है। कुछ पौधे बिना किसी खास देखभाल के आसानी से लग जाते हैं और आप उनसे स्वास्थ्य लाभ दे सकते हैं। भले ही आपको घर में बागबानी का बहुत शौक नहीं हो लेकिन हम आपको ऐसे चार ऐसे ही पौधों को बारे में बताएंगे जिनको आसानी से अपने घर के बगीचे या गमलों में लगाकर आप शरीर से जुड़ी कई समस्याओं में आराम पा सकते हैं।

1. तुलसी

ये पौधा लगभग हर भारतीय घर में आसानी से मिल जाता है। अगर आपके घर में ये पौधा नहीं है तो इसे जरूर लगाएं क्योंकि इसका धार्मिक महत्व होने के अलावा ये पौधा आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए काफी होती है। इसके इस्तेमाल से गले की खराश और दर्द या फिर खांसी में आराम मिलता है। इसके अलावा सर्दियों में इसकी पत्तियों का इस्तेमाल चाय में किया जा सकता है।

तुलसी कैसे उगाएं

तुलसी के पौधे या बीज से उगाया जा सकता है। तुलसी के जहां पौधे होते हैं वहीं कई छोटे पौधे उग जाते हैं। इनको आराम से घर पर गमले या क्यारी में रोपा जा सकता है। इसे पानी की भी कम जरूरत होती है।

End Of Feed