चाय की चुस्की के साथ ये 5 चीज़े खाने से बिगड़ सकती है तबियत, देखें नाश्ते में चाय के साथ पकौड़े-सब्जी समेत क्या नहीं खाएं

Foods to avoid eating with Chai (चाय के साथ क्या न खाएं): बेशक चाय की चुस्की तब तक अधूरी लगती है, जब एक हाथ में चाय और दूसरे में कुछ नाश्ता न हो जाए। हालांकि चाय के साथ पकौड़े, हल्दी, नींबू समेत कई ऐसी चीज़े हैं, जिन्हें चाय संग खाना आपकी सेहत के लिए बहुत खराब हो सकता है। यहां देखें चाय के साथ क्या न खाएं

5 food items you should avoid eating with chai see worst chai combinations which are bad for health

Foods not to eat with tea: चाय के शौकीन हैं, और आपके दिन की शुरुआत और सुहानी शाम का आगाज़ चाय की एक प्याली और नाश्ते के साथ नहीं होता है। तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि, चाय के साथ नाश्ते का कॉम्बिनेशन कई बार आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। अक्सर सुहाने मौसम में हम चाय के साथ पकौड़ों कि, किसी मसालेदार नाश्ते या अन्य स्नैक्स की मांग कर देते हैं। हालांकि चाय की चुस्की के साथ कुछ चीज़े खाने से तबियत खराब हो सकती है। टी लवर्स के लिए चाय के साथ बिस्किट-पकौड़ी-सब्जी समेत ये चीज़े खानी नुकसान से भरी हुई होती हैं, देखें चाय के साथ क्या न खाएं -

संबंधित खबरें

5 food items you should avoid eating with chai

संबंधित खबरें

सब्जियां

चाय के साथ सब्जियों का कॉम्बिनेशन भी बहुत बुरा माना जाता है, खासतौर से वो सब्जियां जिनमें आयरन जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार चाय में टैनिन और ऑक्सालेट नाम के तत्व होते हैं, जो शरीर में मौजूद आयरन को अब्जॉर्ब करने में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इसलिए चाय के साथ आयरन वाली सब्जियां या आयरन युक्त अन्य चीज़े जैसे नट्स, पत्तेदार सब्जियां, अनाज, दाल आदि खाने से बचना ही चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed