Hypertension in India: नोएडा में बैडमिंटन खेल रहे शख्स की मौत की वजह बना High BP, कैसे चुपके से काल साबित हो रही है ये बीमारी

देश में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हार्ट से मौत का आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। हार्ट से मौत का एक नया मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित एक स्टेडियम में शनिवार को बैडमिंटन खेलते समय 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Hypertension in India
Hypertension in India: देश में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हार्ट से मौत का आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। हार्ट से मौत का एक नया मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित एक स्टेडियम में शनिवार को बैडमिंटन खेलते समय 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि शख्स को दिल का दौरा पड़ा और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
संबंधित खबरें
यह मामला ठीक उस दिन के बाद सामने आया है जब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने द लांसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित खतरनाक डेटा जारी करते हुए बताया था कि देश में चयापचय संबंधी बीमारियों की दर तेजी से बढ़ती जा रही है। अनुमान के अनुसार, भारत में अब ना केवल डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ी है बल्कि धीरे-धीरे हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे की समस्या भी बढ़ती जा रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed