Kuttu Atta Ke Fayde: क्या गेहूं के आटे से ज्यादा फायदेमंद है कुट्टू का आटा, जानें इसके साथ क्या करने चाहिए परहेज

Kuttu Atta Benefits: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। त्योहार के मौके पर लोग व्रत रखते हैं और खान पान का खास ध्यान रखते हैं। नवरात्रि व अन्य व्रत में लोग अक्सर कुट्टू के आटा (Buckwheat Flour) की पूड़ियां या पकौड़ियां बनाते हैं। इसे सेहत का खजाना माना जाता है।

Kuttu Atta Benefits

Kuttu Atta Benefits

Kuttu Atta Benefits: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। त्योहार के मौके पर लोग व्रत रखते हैं और खान पान का खास ध्यान रखते हैं। नवरात्रि व अन्य व्रत में लोग अक्सर कुट्टू के आटा (Buckwheat Flour) की पूड़ियां या पकौड़ियां बनाते हैं। इसे सेहत का खजाना माना जाता है। इसके सेवन से सेहत को कई बड़े फायदे मिलते हैं। इसके सेवन से शरीर में एनर्जी बनी रहती है। कुट्टू का आटा (Buckwheat Flour) मैग्नीशियम, विटामिन-बी, आयरन, कैल्शियम, फॉलेट, जिंक, कॉपर, मैग्नीज और फासफोरस का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। कुट्टू का आटा (Buckwheat Flour) पेट भरने के साथ ही शरीर को जरूरी पोषण भी देता है। मोटापे की समस्या से परेशान लोगों के लिए भी ये बेहद फायदेमंद माना जाता है। फाइबर का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से ये वेट लॉस में कारगर साबित होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुट्टू के आटे के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुट्टू का आटा खाने के फायदे - Health benefits of Buckwheat Flour

पोषक तत्वों से भरपूर

कुट्टू का आटा मैग्नीशियम, विटामिन-बी, आयरन, कैल्शियम, फॉलेट, जिंक, कॉपर, मैग्नीज और फासफोरस जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये सभी चीजें सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं।

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

कुट्टू के आटे में फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल के साथ साथ ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है। ऐसे में हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी वाले मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

लिवर क लिए

विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स से भरपूर कुट्टू का आटा लिवर के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। ये लिवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक माना जाता है।

वजन घटाए

फाइबर और प्रोटीन से भरपूर कुट्टू का आटा वेट लॉस में भी कारगर माना जाता है। इसके सेवन से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं और वजन घटाने में मदद मिलती है।

डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों के लिए कुट्टू का आटा बेहद फायदेमंद माना जाता है। नाश्ते में इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। ऐसे में मधुमेह के मरीजों को अपनी डाइट में कुट्टू के आटे से बनी रोटियां जरूर शामिल करनी चाहिए।

मजबूत हड्डियां

प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस व पोटैशियम से भरपूर कुट्टू का आटा हड्डियों को मजबूत बनाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited