Chandipura Virus : गुजरात में फैला ये जानलेवा वायरस, 24 घंटे में 6 बच्चों की मौत, जानें कैसे फैलता है संक्रमण और क्या हैं लक्षण
Chandipura Virus infection in hindi : गुजरात के कुछ इलाकों में चांदीपुरा वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। जहां इसके चलते पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत का मामला सामने आ रहा है। इस वायरस के कारण तेज बुखार और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
Chandipura Virus infection in hindi : गुजरात के अलग-अलग इलाकों में चांदीपुरा वायरस वायरस का संक्रमण देखने को मिल रहा है, जिससे राज्य में 6 लोगों की जान तक चली गई है। सोमवार को गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में चांदीपुरा वायरस से 6 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। जिसके खतरनाक संक्रमण को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने लोगों को कहा है कि इससे डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है।
मंत्री ने कहा कि चांदीपुरा वायरस कोई नया वायरस नहीं है बल्कि इसका पहला मामला साल 1965 में महाराष्ट्र में सामने आया था। जिसके बाद गुजरात, राजस्थान के इलाकों में भी इसका संक्रमण देखने को मिला है। इस वायरस का संक्रमण बारिश के मौसम में काफी ज्यादा देखने को मिलता है। वहीं लगभग 1 साल के बच्चे से लेकर 14 साल की आयु के बच्चों में यह संक्रमण देखने को मिलता है। आइए जानते हैं इसके विस्तार से...
क्या है चांदीपुरा वायरस? - What is Chandipura Virus infection in hindi
चांदीपुरा एक खरतनाक वायरस है, जो हमारे दिमाग पर सीधा अटैक करता है। इसके संक्रमण के कारण बुखार और फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। इसका संक्रमण मच्छरों, टिक्स और सैंडप्लाइज के माध्यम से फैलता है।
यह भी पढ़ें - शरीर के लिए क्यों जरूरी है 8 घंटे की नींद? जानें कम नींद के कारण किन 5 बीमारियों का बढ़ता है खतरा
यह भी पढ़ें - सुबह गुनगुने पानी में घोलकर पी जाएं 1 चम्मच ये देसी चीज, 7 दिनों में पिघलने लगेगी शरीर की चर्बी, रोज बस ऐसे करना होगा सेवन
कितना है खतरनाक?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वायरस की गंभीरता का पता आप इस बात से ही लगा सकते हैं, कि यह आपके लिए मात्र 24 घंटे में जानलेवा हो सकता है। इसके संक्रमण के 24 घंटे के अंदर यह न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम का कारण बनता है। इसके संक्रमण में मृत्युदर लगभग 75% तक होती है। जो इसे बेहद खतरनाक बना देता है।
चांदीपुरा वायरस के लक्षण - Chandipura Virus Symptoms in Hindi
- चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होने पर तेज बुखार आता है।
- इसके संक्रमण के कारण उल्टी और दस्त जैसी समस्या हो सकती है।
- चांदीपुरा वायरस के संक्रमण के चलते शरीर में बेहद कमजोरी दिखने लगती है।
- इसके अलावा दौरे पड़ना, पेट दर्द, और मस्तिष्क में सूजन का कारण हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited