गुजरात में 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, जानें बच्चों में क्यों बढ़ रही ये जानलेवा समस्या

Heart Attack In Children: छोटे बच्चों में हार्ट अटैक मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, पिछले दिनों कर्नाटक से सामने आई खबर के बाद अब गुजरात से एक छोटी बच्ची को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आ रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आखिर छोटे बच्चों में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ते जा रहे हैं।

child heart attack in gujarat

हार्ट अटैक एक जानलेवा स्थिति है जिससे आज बहुत से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद तो हार्ट अटैक के मामले और भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हार्ट अटैक को जहां पहले बड़े बुजुर्गों की बीमारी कहा जाता था, वहीं आज इसकी चपेट में छोटे बच्चे भी आते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों कर्नाटक से सामने आई खबर के बाद अब गुजरात से एक छोटी बच्ची को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आ रही है। जी हां गुजरात के अहमदाबाद के स्कूल से सामने आए वीडियो में एक 8 साल की बच्ची को हार्ट अटैक से मौत होते हुए देखा जा सकता है। देखा जा सकता है कि सुबह 7:30 बजे स्कूल पहुंचते ही बच्ची क्लास में एक कुर्सी पर बैठे हुए बेचैन होने लगती है। जहां से बच्ची को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आखिर छोटे बच्चों में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ते जा रहे हैं।

कर्नाटक से सामने आया केस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी कुछ दिन पहले कर्नाटक के मैसूर जिले में स्थित एक स्कूल परिसर में कक्षा 3 की बच्ची की हार्ट अटैक से जान चली गई थी। स्कूल में अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीते कुछ दिनों में हुई इन हृदय विदारक घटनाओं ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। क्या आप जानते हैं कि इतनी कम आयु में बच्चों का हार्ट क्यों कमजोर हो रहा है? आइए जानते हैं क्यों बढ़ रहे बच्चों में हार्ट अटैक के मामले?

बच्चों में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले?

अनहेल्दी डाइट

छोटे बच्चों में तेजी से बढ़ रही हार्ट की समस्याओं के पीछे उनका खानपान जिम्मेदार है। जी हां, फास्ट फूड और जंक फूड्स बच्चों में मोटापा और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं।

End Of Feed