How to increase height: करीना-ऐश्वर्या के लाडलों जैसी लंबी कद काठी वाले होंगे आपके बच्चे, जान लें डाइट वाला नुस्खा

Food for height growth (हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाएं): सेलेब्स जैसी लंबी कद-काठी अच्छा फिजक पाने के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। ऐसे में अगर आपको भी अभी से अपने बढ़ते बच्चों की हाइट की चिंता है, तो हाइट बढ़ाने के लिए खाने में चीजें जरूर दें। देखें हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाएं, हाइट कैसे बढ़ती है।

Aaradhya bachchan height kareena kapoor son taimur ali khan diet how to increase height food for height

How to increase height of Aaradhya Bachchan diet secret: खराब लाइफस्टाइल, लगातार बिगड़ती खानपान की आदतों के कारण इन दिनों बढ़ों के साथ साथ बच्चों को भी कई तरह की दिक्कतों और असमानताओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही एक दिक्कत विकास रुक जाने या हाइट न बढ़ने की है, अगर आपके बच्चा का कद भी लाख कोशिशों के बाद लंबा नहीं हो पा रहा है। तो सेलेब्स के बच्चों जैसे आप भी डाइट में खास बदलाव कर हेल्दी और सकारात्मक असर की उम्मीद कर सकते हैं। यहां देखें हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए, बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाएं।

Food for height growth

लाइफस्टाइल में बदलाव, खेल-कूद और डाइट हेल्दी रखकर आपके बच्चों की हाइट भी झटपट लंबी हो सकती है। ऐश्वर्या की लाडली आराध्या का 11 साल की उम्र में ही मां से लंबा कद है, वहीं करीना का शहजादा तैमूर भी जल्दी बढ़ रहा है। ऐसे में डाइट बड़ा रोल निभाती है, देखें हाइट कैसे बढ़ती है।

  • हाइट बढ़ाने के लिए सबसे पहले पोषण बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तब ही मुम्किन है, जब उन्हें नियमित और पर्याप्त पोषण मिले।
  • बच्चों की हाइट बढ़ाना चाह रहे हैं, तो उनकी डाइट में साबुत अनाज जरूर शामिल करें। साबुत अनाज के तौर पर आप उन्हें बीन्स, ओट्स, दाल, ज्वार, बाजरा, राजमा दे सकते हैं।
  • हरी सब्जियों का सेवन भी हाइट बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। आपको बच्चो की डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां तो एड करनी ही करनी चाहिए। अलग अलग स्टाइल से आप बच्चों को ब्रोकली, पालक, मटर, भिंडी आदि की सब्जियां बनाकर खिला सकते हैं।
  • डेयरी उत्पाद जैसे की दूध, दही, पनीर आदि भी हाइट बढ़ाने में मुख्य कारक माने जाते हैं। हालांकि इन प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा सेवन भी कई बीमारियां जैसे मोटापा ला सकता है। इसलिए डाइट के साथ एक्सरसाइज भी जरूरी है। आपको बच्चों को ये चीजें नियमित और नियंत्रित मात्रा में देनी होगी।
  • वैसे तो सारे ही फल बहुत गुणकारी होते हैं, लेकिन अगर आप खास तौर से हाइट बढ़ाने के लिए बच्चों को कोई फल देना चाह रहे हैं। तो फिर केले का सेवन बेस्ट है, केले में बहुत से पोषक तत्व होते हैं जो हाइट बढ़ाने में असरदार हो सकते हैं।
फल और सब्जियों के साथ साथ सोयाबीन भी प्रोटीन, फाइबर, विटामिन आदि से भरपूर होता है। जो बच्चों की हाइट झट से बढ़ाने में मदद कर सकता है। बच्चों को आप लंच, डिनर में सोया चंक्स, सोया का आटा, तोफू, सोया मिल्क खिला सकते हैं। हालांकि खाने के साथ साथ फिजिकल भागा दौड़ी, लटकना, कूदना भी बच्चों के कद के लिए बराबर से जरूरी है।
End Of Feed