पंजाबियों वाली डाइट को ये ट्विस्ट देकर हैं रकुल प्रीत इतनी फिट, दुबली होने के लिए जानें जैकी की दुलहनिया का पूरा डाइट चार्ट
Actress Rakul Preet Singh Fitness Secret Routine Diet Chart: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह देसी डाइट फॉलो करती हैं। पंजाबियों वाली डाइट लेकर भी वे खुद को इतना फिट रखती हैं। अगर आप भी फिट और आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह उनके रूटीन को फॉलो करके आसानी से खुद को फिट रख सकते हैं।
Actress Rakul Preet Singh Fitness Routine Diet Chart
रकुल प्रीत सिंह की फिटनेस का राज है वीगन डाइट
संबंधित खबरें
एक्ट्रेस अपने संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य के लिए शाकाहारी डाइट फॉलो करती हैं। शुरुआत से वह शाकाहारी नहीं था, उन्होंने धीरे-धीरे इस जीवनशैली को अपनाना शुरू किया है। उन्होंने खुद मेडिटेशन और माइंडफुलनेस को अपने रूटीन का हिस्सा बनाया। इसके बाद उन्होंने संपूर्ण स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव नोटिस किये। उनके शरीर में जबरदस्त बदलाव हुए। वे पहले अधिक ऊर्जावान महसूस करने लगीं। इससे उनकी शारीरिक व मानसिक फिटनेस दुरुस्त होने के साथ ही त्वचा में भी बदलाव हुआ।
इसके बाद उन्होंने नॉन-वेज छोड़ वीगन डाइट को फॉलो अपने रूटीन का परमानेंट हिस्सा बनाने का फैसला किया। एक्ट्रेस प्लांट आधारित फूड्स खाना पसंद करती हैं। वे फल-सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन से भरपूर दालों का खूब सेवन करती हैं। चावल के साथ थाई करी का सेवन उन्हें काफी पसंद है। इसके अलावा, वे भुने हुए शकरकंद खाना भी खूब पसंद करती हैं।
अच्छी डाइट के साथ करती हैं नियमित एक्सरसाइज
फिट रहने के लिए एक्ट्रेस जिम में वेट ट्रेनिंग के साथ-साथ योग का अभ्यास करती हैं। इनकी मदद से उन्हें अपने संपूर्ण शरीर फिट और टोन रखने में मदद मिलती है। यह उनकी बॉडी को शेप में बनाए रखने में मदद करता है। इससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में बहुत मदद मिलती है। इस तरह एक्ट्रेस खुद को फिट रखती हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए लोग अब ले रहे हैं ऐसी डाइट, लेकिन आज का फर्क कल की सेहत पर करेगा कैसा असर
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताते हैं ये 5 संकेत, डाइट में शामिल करें ये चीजें तो तुरंत बढ़ने लगेगा खून
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited