Rozlyn Khan cancer: एक्ट्रेस रोजलिन खान ने कैंसर के इन लक्षणों को किया इग्नोर, आप तो नहीं कर रहे ये गलती

Asymptomatic Cancer causes: एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही हैं। रोजलिन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। इसमें उन्हें बताया है कि उन्होंने कुछ लक्षणों को इग्नोर किया है। कैंसर में कभी-कभी बेहद हल्के लक्षण आते हैं। जानिए शरीर के किन लक्षणों को बिल्कुल भी न करें नजर अंदाज।

Rozlyn-Khan

Rozlyn Khan

मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही हैं।
  • एक्ट्रेस ने कैंसर के लक्षणों को किया था इग्नोर।
  • कैंसर के इन शुरुआती लक्षणों को न करें नजअंदाज।
Rozlyn Khan Asymptomatic Cancer: धमा चौकड़ी, सविता भाभी और जी लेने दो जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर (Rozlyn Khan Cancer) से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने अस्पताल से एक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते से उनकी कीमोथेरेपी भी शुरू होने वाली है। एक्ट्रेस के पोस्ट के मुताबिक उन्हें गर्दन और पीठ में काफी दर्द हुआ था। हालांकि, उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया था। उन्हें लगा कि ये जिमानस्टिक्स के कारण हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार शरीर में कैंसर के बेहद कम लक्षण सामने आते हैं, जिन्हें इग्नोर कर दिया जाता है।
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर के लक्षण सबसे पहले तब दिखते हैं जब कैंसर का ट्यूमर काफी बढ़ जाता है। इसके बाद वह संबंधित अंगों और कोषिकाओं, धमनियों और नर्व्स को प्रभावित करता है। ऐसे में दर्द बढ़ने लगता है और अंगों के काम करने की क्षमता घट जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि दिमाग में ट्यूमर है तो इससे ऑप्टिक नर्व पर असर पड़ेगा, जिससे आंखों की रोशनी कम हो सकती है। लीवर और पैनक्रियास के कैंसर काफी तेजी से फैलते हैं। वहीं, प्रोस्टेट का कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे दिखाई देता है।
इन संकेतों को न करें इग्नोर (Cancer Symptoms)
कैंसर के दौरान शरीर में कुछ शुरुआती लक्षण नजर आते हैं। इन्हें बिल्कुल भी इग्नोर न करें। जैसे ही आपको ये लक्षण नजर आते हैं तुरंत आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें और अपना टेस्ट कराएं। ये संकेत हैं-
  • खांसी और बलगम में खून आना या फिर लगातार सूखी खांसी आना।
  • मल और मूत्र में खून आना।
  • ब्रेस्ट, कांख और अंडकोष में गांठ बनना। इसके अलावा शरीर के उन हिस्सों में गांठ होना जहां पहले कभी नहीं थी।
  • अचानक से वजन घटना।
  • सिर, छाती, गर्दन, पेट और हड्डी में तेज दर्द होना।
एक्ट्रेस रोजलिन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, 'आने वाले सात महीनों में मुझे कीमोथेरेपी से गुजरना होगा। इसके बाद मुझे हफ्तेभर तक आराम की जरूरत होगी। मेरे आस-पास काफी अच्छे लोग हैं, जो मेरे लिए लगातार दुआएं मांग रहे हैं। जो होता है अच्छे के लिए होता है और वो अच्छा मैं हूं।'
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited