Rozlyn Khan cancer: एक्ट्रेस रोजलिन खान ने कैंसर के इन लक्षणों को किया इग्नोर, आप तो नहीं कर रहे ये गलती

Asymptomatic Cancer causes: एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही हैं। रोजलिन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। इसमें उन्हें बताया है कि उन्होंने कुछ लक्षणों को इग्नोर किया है। कैंसर में कभी-कभी बेहद हल्के लक्षण आते हैं। जानिए शरीर के किन लक्षणों को बिल्कुल भी न करें नजर अंदाज।

Rozlyn Khan

मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही हैं।
  • एक्ट्रेस ने कैंसर के लक्षणों को किया था इग्नोर।
  • कैंसर के इन शुरुआती लक्षणों को न करें नजअंदाज।

Rozlyn Khan Asymptomatic Cancer: धमा चौकड़ी, सविता भाभी और जी लेने दो जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर (Rozlyn Khan Cancer) से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने अस्पताल से एक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते से उनकी कीमोथेरेपी भी शुरू होने वाली है। एक्ट्रेस के पोस्ट के मुताबिक उन्हें गर्दन और पीठ में काफी दर्द हुआ था। हालांकि, उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया था। उन्हें लगा कि ये जिमानस्टिक्स के कारण हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार शरीर में कैंसर के बेहद कम लक्षण सामने आते हैं, जिन्हें इग्नोर कर दिया जाता है।

संबंधित खबरें

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर के लक्षण सबसे पहले तब दिखते हैं जब कैंसर का ट्यूमर काफी बढ़ जाता है। इसके बाद वह संबंधित अंगों और कोषिकाओं, धमनियों और नर्व्स को प्रभावित करता है। ऐसे में दर्द बढ़ने लगता है और अंगों के काम करने की क्षमता घट जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि दिमाग में ट्यूमर है तो इससे ऑप्टिक नर्व पर असर पड़ेगा, जिससे आंखों की रोशनी कम हो सकती है। लीवर और पैनक्रियास के कैंसर काफी तेजी से फैलते हैं। वहीं, प्रोस्टेट का कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे दिखाई देता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed